Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान में कोरोना वायरस के कुल 2.55 लाख से ज्यादा केस, अभी तक 5386 लोगों की मौत

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के कुल 2.55 लाख से ज्यादा केस, अभी तक 5386 लोगों की मौत

पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,165 नए मामले सामने के बाद देश में इस वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर बुधवार को 2,55,769 हो गई।

Written by: Bhasha
Published : July 15, 2020 14:04 IST
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के कुल 2.55 लाख से ज्यादा केस, अभी तक 5386 लोगों की मौत
Image Source : AP REPRESENTATIONAL पाकिस्तान में कोरोना वायरस के कुल 2.55 लाख से ज्यादा केस, अभी तक 5386 लोगों की मौत

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,165 नए मामले सामने के बाद देश में इस वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर बुधवार को 2,55,769 हो गई। पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि देशभर के विभिन्न अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से 1,72,810 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के चलते 67 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,386 हो गई है। देश में फिलहाल 77,573 मरीज उपचाराधीन हैं। संक्रमण के सबसे अधिक 1,07,773 मामले सिंध से सामने आए हैं।

इसके बाद पंजाब में 88,045, खैबर-पख्तूनख्वा में 31,001, इस्लामाबाद में 14,315, बलोचिस्तान में 11,239, गिलगित-बाल्तिस्तान में 1,708 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 1,688 मामले सामने आए हैं।

देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी कुल 16,27,939 जांच हुई हैं जिनमें पिछले 24 घंटों में हुईं 21,749 जांच भी शामिल हैं। देश भर के 733 अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों का उपचार किया जा रहा है, जिनमें कुल 3,727 संक्रमित मरीज भर्ती हैं। बाकी मरीज अपने घरों में पृथक-वास में हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement