इस्लामाबाद: पाकिस्तान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,226 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,73,112 हो गए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 35 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 5,882 पर पहुंच गई है। मंत्रालय ने कहा कि कुल 1,267 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। संक्रमण के कुल मामलों में सबसे अधिक 1,17,598 मामले सिंध में हैं।
इसके बाद पंजाब में 91,901, खैबर-पख्तूनख्वा में 33,220, इस्लामाबाद में 14,841, बलोचिस्तान में 11,578, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 2,023 और गिलगित-बाल्तिस्तान में 1,952 मामले हैं। उसने बताया कि देश भर में करीब 2,37,434 लोग बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं। मंत्रालय ने कहा कि अब तक देश में 18,68,180 जांच की गईं, जिनमें से 23,354 नमूनों की पिछले 24 घंटे में जांच हुई।
वहीं, दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 1.6 करोड़ के पार पहुंच गए हैं। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण के सबसे अधिक 41 लाख मामले अमेरिका में हैं। इसक बाद 23 लाख मामलों के साथ ब्राजील दूसरे नंबर पर और 13 लाख मामलों के साथ भारत तीसरे नंबर पर है।
मृतकों के मामले में भी अमेरिका सबसे ऊपर है, जहां अब तक 1,46,460 लोगों की इस घातक विषाणु से मौत हो चुकी है। इसके बाद ब्राजील में मृतक संख्या 86,449 और ब्रिटेन में 45,823 है। अमेरिका में सबसे अधिक मौत न्यूयॉर्क में हुई है, जहां कोविड-19 से अब तक 32,608 लोगों की जान चली गई है।