Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाक राजदूत ने सुषमा स्वराज से मुलाकात की, कुलभूषण के मुद्दे पर चर्चा की खबर से किया इनकार

पाक राजदूत ने सुषमा स्वराज से मुलाकात की, कुलभूषण के मुद्दे पर चर्चा की खबर से किया इनकार

पाकिस्तान ने आज कहा कि उसके उच्चायुक्त सोहैल महमूद ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की लेकिन मीडिया की इन खबरों को कयासबाजी बताया कि दोनों ने कुलभूषण जाधव के मुद्दे पर चर्चा की।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 21, 2017 19:32 IST
Sushma Swaraj pak envoy
Sushma Swaraj pak envoy

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने आज कहा कि उसके उच्चायुक्त सोहैल महमूद ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की लेकिन मीडिया की इन खबरों को कयासबाजी बताया कि दोनों ने कुलभूषण जाधव के मुद्दे पर चर्चा की। मीडिया की खबरों में दावा किया गया था कि सुषमा ने महमूद से कहा कि द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति के लिए जाधव के खिलाफ सभी मामलों को खत्म किया जाए और उन्हें वापस भेजा जाए जिसके बाद विदेश कार्यालय ने बयान जारी किया। 

पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने अप्रैल में 46 वर्षीय जाधव को जासूसी और आतंकवादी गतिविधियों में कथित तौर पर संलिप्त रहने पर मौत की सजा सुनाई थी। भारत की अपील पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने मई में उनकी फांसी पर रोक लगा दी थी।विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने आज पुष्टि की कि महमूद ने 17 अक्तूबर को सुषमा से मुलाकात की लेकिन कहा कि मुलाकात नियमित बैठक का हिस्सा थी। महमूद हाल में भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त बने हैं। 

जकारिया ने कहा, वार्ता में द्विपक्षीय संबंधों की रूपरेखा पर चर्चा हुई लेकिन किसी विशिष्ट मामले पर चर्चा नहीं हुई। इसलिए भारतीय मीडिया में आ रही खबरें कयासबाजी हैं। उन्होंने कहा कि बैठक सौहार्दपूर्ण एवं सकारात्मक माहौल में हुई। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement