इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के जलालाबाद में हुए आत्मघाती हमले की निंदा करते हुए कहा है कि उसे इस घटना से दुख पहुंचा है। इस हमले में कम से कम 19 लोगों की जान चली गई जिनमें ज्यादातर सिख एवं हिंदू हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस्लामाबाद में एक बयान जारी कर कहा, ‘हम बहुमूल्य इंसानी जिंदगियां छीन लिये जाने पर निराश एवं दुखी हैं। इस हमले में जिन लोगों की मौत हो गई उनके परिवारों एवं दोस्तों के प्रति हम गहरी संवेदना प्रकट करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’ बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान सभी तरह के आतंकवाद की कड़ी निंदा को दोहराता है।
गौरतलब है कि रविवार को जलालाबाद में अफगान राष्ट्रपति से मिलने जा रहे सिखों एवं हिंदुओं के काफिले पर इस्लामिक स्टेट के एक आत्मघाती बम हमलावर ने हमला किया था। इस हमले में कम से कम 19 लोगों की जान चली गई। वहीं, भारत ने भी इस आतंकवादी हमले को ‘नृशंस और कायराना’ बताते हुए इसकी घोर निंदा की और कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर वैश्विक लड़ाई लड़े जाने की जरुरत है।
काबुल में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, ‘हम जलालाबाद में आज शाम हुये नृशंस और कायराना आतंकवादी हमले की घोर निंदा करते हैं, जिसमें 20 निर्दोष अफगानी लोगों की जान चली गई, जिसमें अफगान सिख समुदाय के 10 लोग शामिल हैं और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हम मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के अतिशीघ्र स्वस्थ की प्रार्थना करते हैं।’