Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पैसे कमाने के लिए गवर्नर हाउस में शादियां करवाएगी पाकिस्तान की इमरान सरकार

पैसे कमाने के लिए गवर्नर हाउस में शादियां करवाएगी पाकिस्तान की इमरान सरकार

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था इस समय बेहद ही बुरे दौर से गुजर रही है। देश के प्रधानमंत्री इमरान खान इसे पटरी पर लाने के लिए तमाम तरह के उपाय कर रहे हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 13, 2020 8:56 IST
Pakistan, Pakistan Governor House, Pakistan Imran Khan, Pakistan Economy, Imran Khan
गवर्नर हाउस में बुधवार को सरवर ने घोषणा की कि इमारत का लॉन कॉर्पोरेट कार्यक्रमों के लिए 10 लाख रुपये प्रति समारोह के दाम पर उपलब्ध है। Facebook

लाहौर: पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था इस समय बेहद ही बुरे दौर से गुजर रही है। देश के प्रधानमंत्री इमरान खान इसे पटरी पर लाने के लिए तमाम तरह के उपाय कर रहे हैं। भैसों और गाड़ियों को नीलाम करने के बाद अब उनकी सरकार गवर्नर हाउस में शादियां करवाकर पैसे जुटाने की कोशिश में रहै। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब सरकारी राजस्व को बढ़ाने के लिए पंजाब के राज्यपाल चौधरी मुहम्मद सरवर ने घोषणा की है कि शादी समारोह व अन्य व्यावसायिक कार्यक्रमों के लिए गवर्नर हाउस के दरवाजे खोले जाएंगे।

बताया जा रहा है कि जो लोग ऐतिहासिक स्थानों पर शादी, कॉर्पोरेट कार्यक्रम या अन्य समारोह को आयोजित करके अपने पलों को यादगार बनाने का सपना देख रहे हैं, उनके पास अब अपने सपनों को साकार करने का अवसर है। गवर्नर हाउस में बुधवार को सरवर ने घोषणा की कि इमारत का लॉन कॉर्पोरेट कार्यक्रमों के लिए 10 लाख रुपये प्रति समारोह के दाम पर उपलब्ध है। इसके अलावा दरबार हॉल में किसी भी प्रकार के समारोह की मेजबानी 5 लाख रुपये में की जा सकती है। शादी समारोह की फोटोग्राफी (वेडिंग शूट) को 50,000 और कमर्शियल फोटो शूट के लिए 10 लाख रुपये में बुक किया जा सकता है।

सरवर ने इस बारे में और जानकारी देते हुए बताया कि इसके साथ ही गवर्नर हाउस में गाइड द्वारा निर्देशित पर्यटन भी शुरू किया गया है, जोकि शनिवार और रविवार को 10 व्यक्तियों के समूह के लिए उपलब्ध हो सकेगा। इस दौरान सरवर ने कहा, ‘हमें विश्वास है कि इस व्यावसायिक योजना से गवर्नर हाउस को अपना बोझ कम करने में मदद करेगी। इमरान सरकार इस व्यवसाय योजना के लिए प्रतिबद्ध है। इनसे हुई सभी कमाई सीधे पाकिस्तान सरकार के खाते में जमा की जाएगी।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement