नई दिल्ली: पाकिस्तान को एक बार फिर भारी शर्मिंदगी उठानी पड़ी है। इस बार पाकिस्तान को बेइज़्जत किया है पड़ोसी देश श्रीलंका ने। कोलंबो में इमरान के दूत ने कश्मीर को लेकर श्रीलंका के राष्ट्रपति का नाम लेकर एकतरफा बयान जारी कर दिया। उसके कुछ ही घंटों के अंदर श्रीलंका ने पाकिस्तान के झूठ की पोल खोलकर रख दी। कश्मीर को लेकर बौखलाए इमरान और उसके मंत्रियों की हालत इस कदर खराब है कि वो खुलेआम झूठ का जुआ खेल रहे हैं और उसी में फंसते जा रहे हैं।
इस बार पाकिस्तान के झूठ की पोल खोली है श्रीलंका ने। पाकिस्तान के हाईकमिश्नर ने श्रीलंका के राष्ट्रपति से मिलने की गुहार लगाई और इस मुलाकात के बाद एकतरफा प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए दावा कर दिया कि श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने कश्मीर को विवादित हिस्सा मानते हुए यूएन चार्टर के हिसाब से इसका समाधान निकालने को कहा है लेकिन इस चिट्ठी के सामने आते ही श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना के दफ्तर ने रिलीज़ जारी की और साफ साफ कहा कि राष्ट्रपति ने ऐसा कोई कॉमेंट नहीं किया।
अब पाकिस्तान की हर तरफ खिल्ली उड़ाई जा रही है और इतनी खिल्ली पाकिस्तान का विपक्ष बर्दाश्त नहीं कर पा रहा। पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खर ने कहा, “आपका क्या बिज़नेस है? क्या आप एक संप्रभु मुल्क नहीं है? क्या आप ये उम्मीद नहीं करते कि लोग आपकी इज़्जत करें?“
उन्होंने आगे कहा, “आप रोज़ एक संप्रभु देश को जिनके साथ आपका मुश्किल इतिहास रहा है भाषण दे रहे हैं कि उनको किस तरह की सरकारी व्यवस्था बनानी चाहिए। इससे हम दुनिया को मुंह दिखाने के काबिल नहीं रहते। अगर आप अनाड़ी हैं, आपको ट्रेनिंग चाहिए तो मेहरबानी करके आप ट्रेनिंग ले आएं फिर चुनाव लड़ें लेकिन जब इस देश का वोट आपको मिला है तो उसे शर्मिंदा मत कीजिए।“
पाकिस्तान खुलेआम ये ऐलान कर चुका है कि अब वो सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके प्रपोगेंडा फैलाएगा लेकिन उसके डिप्लोमेट भी यही करेंगे ये पाकिस्तान की जनता को भी उम्मीद नहीं थी इसीलिए अब पाकिस्तान में इमरान खान का खुलेआम मज़ाक उड़ाया जा रहा है।