Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान ने कोरोना वायरस पर SAARC व्यापार अधिकारियों की बैठक का बहिष्कार किया

पाकिस्तान ने कोरोना वायरस पर SAARC व्यापार अधिकारियों की बैठक का बहिष्कार किया

पाकिस्तान ने बुधवार को दक्षेस देशों के व्यापार अधिकारियों की बैठक का बहिष्कार किया और कहा कि ऐसी बैठकें तभी प्रभावी हो सकती हैं जब इनका नेतृत्व भारत के बजाए समूह का सचिवालय कर रहा हो।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 09, 2020 8:43 IST
pakistan, SAARC, Coronavirus
Image Source : @TWITTER Pakistan boycotts India-led meeting of SAARC trade officials on coronavirus crisis

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने बुधवार को दक्षेस देशों के व्यापार अधिकारियों की बैठक का बहिष्कार किया और कहा कि ऐसी बैठकें तभी प्रभावी हो सकती हैं जब इनका नेतृत्व भारत के बजाए समूह का सचिवालय कर रहा हो। यह बैठक क्षेत्र में कोरोना वायरस के प्रभाव पर चर्चा करने और इस बात पर विचार विमर्श के लिए थी कि किस प्रकार यह समूह इस संकट से निपटने के लिए एक साझा रणनीति तैयार कर सकता है।

बैठक होने के कुछ ही देर बाद पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, 'आज की व्यापार अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस जैसी गतिविधियां केवल तभी प्रभावी हो सकती हैं जब इनका नेतृत्व समूह का सचिवालय कर रहा हो। चूंकि दक्षेस सचिवालय आज की वीडियो कॉन्फ्रेंस का हिस्सा नहीं है, पाकिस्तान ने इसमें हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया।' 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement