Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इमरान खान के जाने का वक्त आ गया? इस्लामाबाद में मौलाना फजलुर ने कहा, अब हम सरकार चलाएंगे

इमरान खान के जाने का वक्त आ गया? इस्लामाबाद में मौलाना फजलुर ने कहा, अब हम सरकार चलाएंगे

प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार के खिलाफ आजादी मार्च की गति को बरकरार रखने के लिए जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUI-F) प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने अगले 2 दिनों में कठोर निर्णय लेने का संकेत दिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 03, 2019 11:55 IST
Maulana Fazlur Rahman, Maulana Fazlur Rahman Pakistan, Maulana Fazlur Rehman and Imran Khan- India TV Hindi
Imran Khan and Maulana Fazlur Rehman | AP

इस्लामाबाद: प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार के खिलाफ आजादी मार्च की गति को बरकरार रखने के लिए जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUI-F) प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने अगले 2 दिनों में कठोर निर्णय लेने का संकेत दिया है। पाकिस्तानी मीडिया में दिखाई जा रहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार रात इस्लामाबाद में धरने पर बैठे लोगों को संबोधित करते हुए रहमान ने कहा, ‘हमारा इतिहास विभिन्न घटनाक्रमों से भरा हुआ है। हमें कल या परसों तक फैसला लेना होगा।’ JUI-F प्रमुख ने कहा कि वे अपने धरना को यहां से और ज्यादा प्रभावी स्थान पर ले जाने पर विचार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘हम स्थिति और नहीं बिगाड़ना चाहते हैं। ‘9 महीनों में 1.5 करोड़ मार्च यह बताने के लिए काफी हैं कि हम कितने संगठित रहे हैं और आंदोलनकारियों ने कैसे कानून व्यवस्था कायम की।’ रहमान ने आर्थिक नीतियों के कारण भी सरकार की कड़ी आलोचना की और मौजूदा सरकार को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने पहले साल में ही पिछले 70 सालों की सरकारों द्वारा लिए गए इकट्ठे ऋण से ज्यादा ऋण ले लिया। उन्होंने कहा कि खान की सरकार के दौरान मंहगाई बढ़ गई। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान में गरीब जनता अपने बच्चों के लिए राशन तक खरीदने में असमर्थ है।’

उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था हर दिन के साथ बिगड़ती चली जाएगी। JUI-F प्रमुख ने कहा कि मौजूदा सरकार का समय खत्म हो गया है और अब 'हम इस देश को चलाएंगे।' उन्होंने कहा, ‘हम देश को संतुष्टि और सुरक्षा देंगे।’ उन्होंने सरकार से इस्तीफा देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि वह 'हमारे सब्र का इम्तिहान ना ले। हम इस सरकार को हटाने तक मैदान में बने रहेंगे।’ पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) सरकार को हटाने के लिए JUI-F द्वारा शुरू किया गया आजादी मार्च 31 अक्टूबर की रात इस्लामाबाद पहुंचा था। रहमान ने खान को इस्तीफा देने के लिए दो दिन का समय दिया है। (IANS)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement