Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. रावलपिंडी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ पाकिस्तानी सेना का विमान, 19 लोगों की मौत

रावलपिंडी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ पाकिस्तानी सेना का विमान, 19 लोगों की मौत

पाकिस्तानी सेना का एक छोटा विमान छावनी शहर रावलपिंडी के आवासीय इलाके में सोमवार देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में पांच सैन्यकर्मियों समेत 19 लोगों की मौत हो गई।

Written by: Bhasha
Published : July 30, 2019 23:54 IST
Pakistan army officials examine the site of a plane crash in Rawalpindi, Pakistan.
Image Source : AP/PTI Pakistan army officials examine the site of a plane crash in Rawalpindi, Pakistan.

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना का एक छोटा विमान छावनी शहर रावलपिंडी के आवासीय इलाके में सोमवार देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में पांच सैन्यकर्मियों समेत 19 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान पाकिस्तानी सेना का यह विमान मोरा कालू गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 12 आम नागरिकों और चालक दल के पांच सदस्यों की मौत हो गई तथा पांच से छह घर तबाह हो गए। 

सेना ने बताया कि दो पायलट समेत चालक दल के सभी पांच सदस्यों की मौत हो गई। हालांकि, स्थानीय बचाव दल के प्रवक्ता ने कहा कि अस्पताल लाए गए 19 मृतकों में 14 आम नागरिक तथा पांच चालक दल के सदस्य शामिल हैं। रावलपिंडी के जिला आयुक्त अली रंधावा ने मीडिया को बताया कि यह दुर्घटना सोमवार देर रात ढाई से पौने तीन बजे के बीच उस समय हुई जब प्रशिक्षण उड़ान के दौरान एक छोटा सैन्य विमान रावलपिंडी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

आईएसपीआर ने कहा कि बचावकर्मियों ने दुर्घटना के कारण लगी आग बुझाई और घायलों को रावलपिंडी के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया है, जहां चिकित्सकों का कहना है कि ज्यादातर लोग बुरी तरह जल चुके हैं। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों का अब भी पता नहीं चल सका है और राहत एवं बचाव कार्य सुबह तक पूरा कर लिया गया। विमान जिस गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है वह बाहरिया नगर के रिहायशी इलाके के पास स्थित है। हादसे के तुरंत बाद भीषण आग लग गई जिसने इलाके के कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ स्थानीय लोगों ने जलते घरों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड की। 

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान ने विमान हादसे में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। विमानन सुरक्षा मामले में पाकिस्तान का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है जहां पिछले कुछ सालों में विमानों एवं हेलीकॉप्टरों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें अक्सर सुनने को मिली हैं। साल 2016 में पाकिस्तान इंटरनेशनल एअरलाइन्स (पीआईए) का एक विमान ऐबटाबाद के पास दुर्घटनाग्रस्त हो कर जल गया था। इसमें लोकप्रिय पॉप गायक से इस्लामी उपदेशक बने जुनैद जमशेद, उनकी पत्नी और चित्राल के उपायुक्त ओसामा वराइच समेत 48 लोग सवार थे। 

वहीं, 2012 में भोज एअरलाइन का विमान बोइंग 737 लैंडिंग से ठीक पहले इस्लामाबाद के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 121 यात्रियों समेत चालक दल के छह सदस्य सवार थे। पाकिस्तानी सरजमीं पर हुआ सबसे बुरा विमान हादसा जुलाई 2010 का था जब एअरबस 321 यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। विमान में सवार सभी 152 लोग दुर्घटना में मारे गए थे। इसके अलावा 1992 में एक अन्य पाकिस्तानी विमान घातक हादसे का शिकार हुआ था जब एअरबस ए300 काठमांडू पहुंचने के रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 167 लोग मारे गए थे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement