इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना का एक हेलीकॉप्टर आज देश के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में हादसे का शिकार हो गया। हादसे में एक सैनिक की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए। सेना ने कहा कि हेलीकॉप्टर बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा के कोहलू इलाके से फ्रंटियर कोर के एक घायल सैनिक को लेकर जा रहा था जब उसे आपात स्थिति में उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा। (उत्तर कोरिया का एक संग्रहालय जो पढ़ाता है लोगों को ‘अमेरिकी अत्याचार’ का पाठ )
सेना ने एक बयान में कहा कि हादसे में एक सैनिक की मौत हो गयी , चालक दल के दो सदस्य घायल हो गए जबकि दो पायलट सुरक्षित बच गए। सशस्त्र बलों में विमानन हादसे असामान्य नहीं हैं। पिछले महीने लाहौर में एक प्रशिक्षण विमान के हादसे का शिकार होने से दो पायलट घायल हो गए थे।