Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाक सेना से देश के लोकतंत्र को कोई खतरा नहीं: गफूर

पाक सेना से देश के लोकतंत्र को कोई खतरा नहीं: गफूर

पाकिस्तान की सेना से देश के लोकतंत्र को कोई खतरा नहीं है। यह बात आज सेना के एक शीर्ष जनरल ने कही और नेताओं को उन्होंने चेतावनी दी कि...

Edited by: India TV News Desk
Updated : October 15, 2017 7:48 IST
मेजर जनरल आसिफ गफूर
मेजर जनरल आसिफ गफूर

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सेना से देश के लोकतंत्र को कोई खतरा नहीं है। यह बात आज सेना के एक शीर्ष जनरल ने कही और नेताओं को उन्होंने चेतावनी दी कि अगर लोगों की भावनाओं का ख्याल नहीं रखा गया तो लोकतांत्रिक संस्थानों को खतरा हो सकता है। सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने अर्थव्यवस्था पर सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा की टिप्पणी का बचाव करते हुए कहा, अर्थव्यवस्था और सुरक्षा एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। गफूर ने कहा, पाकिस्तान की सेना से लोकतंत्र को कोई खतरा नहीं है लेकिन अगर इसकी लोकतंत्र जरूरतों को पूरा नहीं किया गया, तो लोकतंत्र को खतरा हो सकता है। (तालिबान ने मेरी बच्ची को मार डाला, पत्नी से रेप किया: जोशुआ बॉयल)

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में नागरिक शासन की प्रधानता रही है और सेना प्रमुख की नियुक्ति से लेकर सैन्य अभियान तक हर फैसला सरकार प्रमुख तय करते हैं और लागू करते हैं। पिछले कुछ समय से सेना और नागिरक सरकार के मध्य असहज होती स्थितियों के बीच उन्होंने कहा, नागरिक शासन प्रधान है जो सेना प्रमुख और नौसेना प्रमुख की नियुक्ति करता है। सभी अभियानों को नागरिक सरकार द्वारा मंजूरी दी जाती है। सभी सरकारी संस्थान कानून के मुताबिक काम करते हैं और अंतिम निर्णय सरकार के प्रमुख करते हैं। एक दिन पहले पाकिस्तान के गृह मंत्री अहसन इकबाल ने कहा था कि पाकिस्तान की सेना को आर्थिक मुद्दों पर बयान देने से बचना चाहिए क्योंकि गैर जिम्मेदाराना बयानों से देश की वैश्विक छवि को नुकसान पहुंच सकता है।

इकबाल के बयान से एक दिन पहले गफूर ने एक निजी समाचार चैनल से कहा था, अगर अर्थव्यवस्था खराब नहीं है तो यह अच्छी भी नहीं है। पाकिस्तान की सेना देश के नीति निर्णयों में महत्वपूर्ण प्रभाव रखती है और 70 वर्ष के स्वतंत्रता काल में ज्यादातर समय इसने देश पर शासन किया है। इससे पहले सेना प्रमुख ने कहा था कि आर्थिक स्थिरता पाकिस्तान की सुरक्षा से गहरा संबंध रखती है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement