Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के पास भारतीय ड्रोन को गिराने का दावा किया

पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के पास भारतीय ड्रोन को गिराने का दावा किया

पाकिस्तानी सेना ने रविवार को दावा किया कि उसने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास कथित तौर पर हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने को लेकर एक ''भारतीय जासूसी ड्रोन'' को मार गिराया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 26, 2020 23:03 IST
Pakistan Army Claims Of Shooting Down Indian Spy Drone Near LoC
Image Source : AP Pakistan Army Claims Of Shooting Down Indian Spy Drone Near LoC । Representational Image

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना ने रविवार को दावा किया कि उसने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास कथित तौर पर हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने को लेकर एक ''भारतीय जासूसी ड्रोन'' को मार गिराया। सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक, एलओसी के पांडु सेक्टर में ड्रोन को निशाना बनाया गया और इसका मलबा पाकिस्तानी क्षेत्र में ही गिरा।

इसमें दावा किया गया कि ''भारतीय जासूसी ड्रोन'' पाकिस्तानी सीमा में 200 मीटर तक घुस आया था, जब इसे मार गिराया गया। बयान में दावा किया गया, '' यह 10वां भारतीय ड्रोन है जिसे इस साल पाकिस्तानी सेना ने मार गिराया।'' हालांकि, भारत ने पूर्व में किए गए पाकिस्तानी सेना के ऐसे सभी दावों को खारिज किया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement