Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान: नोबेल पुरस्कार विजेता के रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान: नोबेल पुरस्कार विजेता के रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान के नानकाना साहिब शहर में गुरुवार सुबह नोबेल पुरस्कार विजेता अब्दुस सलाम के रिश्तेदार को गोलियों से भून दिया गया।

IANS
Published on: March 30, 2017 19:38 IST
Representational Image | AP Photo- India TV Hindi
Representational Image | AP Photo

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के नानकाना साहिब शहर में गुरुवार सुबह नोबेल पुरस्कार विजेता अब्दुस सलाम के रिश्तेदार को गोलियों से भून दिया गया। एक पाकिस्तानी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, जमात-ए-अहमदिया के नेता और वकील मलिक सलीम लतीफ अपने वकील बेटे फरहान के साथ बाइक पर अदालत जा रहे थे, तभी हमलावरों ने उन पर गोली चलाई। इसमें लतीफ की मौके पर ही मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, अब तक कोई FIR नहीं दर्ज कराई गई है।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इस हत्या से अहमदिया समुदाय में आक्रोश फैल गया है। समुदाय के प्रवक्ता सलीमुद्दीन ने कहा कि लतीफ की हत्या उनके धार्मिक विश्वास की वजह से हुई। उन्होंने कहा कि यह घटना बताती है कि आतंक के खिलाफ जारी सैन्य अभियान 'जर्ब-ए-अजब' और 'रद्दुल फसाद' को जिस तरह से क्रियान्वित करना चाहिए, उस तरह से नहीं किया जा रहा है। सलीमुद्दीन ने कहा, ‘अहमदिया समुदाय के खिलाफ 2016 में स्थानीय और राष्ट्रीय समाचार पत्र में करीब 1,700 विज्ञापन प्रकाशित कराए गए।’

ये भी पढ़ें:

उन्होंने कहा, ‘नफरत फैलाने वालों पर लगाम नहीं लगाई जाती और यदि हालात इसी तरह से बने रहते हैं तो फिर अहमदियों की हत्या भी जारी रहेगी।’ अखबार के मुताबिक, सलीमुद्दीन ने कहा कि उनका समुदाय देश में भेदभावपूर्ण कानून का सामना कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि नफरत फैलाने वालों को सरकार का समर्थन मिला हुआ है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement