Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. डरे पाकिस्तान ने UN को फिर लिखी चिट्ठी, कहा- मिसाइलें तैनात कर रहा भारत, कर सकता है हमला

डरे पाकिस्तान ने UN को फिर लिखी चिट्ठी, कहा- मिसाइलें तैनात कर रहा भारत, कर सकता है हमला

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव को एक और पत्र लिखकर दावा किया है कि भारत ने कई तरीके के मिसाइल तैनात किए हैं और उनका परीक्षण किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 20, 2019 8:19 IST
Pakistan, Shah Mahmood Qureshi, Shah Mahmood Qureshi UN, Shah Mahmood Qureshi India- India TV Hindi
Pakistan FM Shah Mahmood Qureshi writes to UN, says India placed missiles in Kashmir | Facebook

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव को एक और पत्र लिखकर दावा किया है कि भारत ने कई तरीके के मिसाइल तैनात किए हैं और उनका परीक्षण किया है। कुरैशी ने इस पत्र में कहा है कि भारत कश्मीर के ‘गंभीर हालात’ से दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए उनके देश पर हमला कर सकता है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि कुरैशी ने 12 दिसंबर को लिखे अपने सातवें पत्र में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् और संयुक्त राष्ट्र महासचिव को भारत के उन कदमों के बारे में बताया जिनसे दक्षिण एशिया के पहले से ही तनावपूर्ण माहौल में कैसे तनाव और बढ़ सकता है।

‘भारत पाकिस्तान पर हमला भी कर सकता है’

कुरैशी ने दावा किया कि भारत की कार्रवाइयों में विभिन्न क्षमताओं और रेंज की मिसाइलों को विकसित करना और उनका परीक्षण करना शामिल है। उन्होंने चेतावनी दी है कि कश्मीर के ‘गंभीर हालात’ से दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए वह पाकिस्तान पर हमला भी कर सकता है। हाल के महीनों में लगातार पत्र लिखकर कुरैशी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस कश्मीर में हालात के बारे में जानकारी देते रहे हैं। 

कुरैशी ने भारत को दिखाई आंख
कुरैशी ने भारत को आंख भी दिखाई और एक वीडियो संदेश में कहा है कि 'भारत, पाकिस्तान की शांति की इच्छा को उसकी कमजोरी समझने की भूल न करे। यह बेहद चिंता की बात है कि मिजाइलें तैनात की जा रही हैं। अगस्त के बाद से किए गए मिसाइल परीक्षण भारत के इरादों को बता रहे हैं जो क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा बन सकते हैं। उनके कदमों में एक खास सोच दिख रही है।’ कुरैशी ने एक बार फिर कश्मीर में मानवाधिकारों के हनन का रोना रोया। इसके साथ ही उन्होंने बाबरी मस्जिद से जुड़े अदालती फैसले के हवाले से कहा कि ऐसी बातें 'भारतीय मुसलमानों को दूसरे दर्जे का नागरिक बना रही हैं।' 

ममता बनर्जी का किया जिक्र
कुरैशी ने भारत के अंदरूनी मामले में दखल देते हुए इसके नागरिकता संशोधन कानून का मुद्दा उठाया और भारतीय राजनीतिक परिदृश्य पर अपनी मंशा थोपने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि 'पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस कानून की निंदा की है। धीरे-धीरे इसके खिलाफ हर राज्य और हर शहर में विरोध बढ़ रहा है। हमें डर है कि इन विरोध प्रदर्शनों से ध्यान हटाने के लिए भारत 'कुछ योजना' बना रहा है। इससे साफ है कि भारत शांति नहीं चाहता।'

‘किसी भी हमले का जवाब देगी सेना’
कुरैशी ने कहा, ‘पाकिस्तान के लोगों की तरफ से मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहना चाहता हूं कि हम एक शांतिपूर्ण राष्ट्र हैं। लेकिन, अगर आपने किसी बहाने से हमला करने के बारे में सोचा तो हमारी सेना आपको करारा जवाब देगी।’ आपको बता दें कि दिवालिया होने की कगार पर खड़ा पाकिस्तान भारत को कई मौकों पर भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घेरने की कोशिश कर चुका है, लेकिन हर बार उसे नाकामी ही हाथ लगती रही है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement