Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. 'भारत के कारण पाकिस्तान-अफगानिस्तान संबंध तनावपूर्ण': पाक मंत्री

'भारत के कारण पाकिस्तान-अफगानिस्तान संबंध तनावपूर्ण': पाक मंत्री

पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने इस्लामाबाद और काबुल के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बिगाड़ने का आरोप भारत पर लगाया है।

IANS
Published : April 08, 2017 10:58 IST
pak defence minister- India TV Hindi
pak defence minister

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने इस्लामाबाद और काबुल के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बिगाड़ने का आरोप भारत पर लगाया है। एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के अनुसार, रक्षामंत्री ने कहा है कि अफगानिस्तान पर भारत के प्रभाव के कारण इस्लामाबाद और काबुल के सबंध तनावपूर्ण हो गए हैं।

ये भी पढ़े

उन्होंने देश के आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में पाकिस्तानी सशस्त्र बलों की कुर्बानी पर जोर दिया और कहा कि आतंकवादियों को खदेड़ने और देश से आतंकवाद की समस्या समाप्त करने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।

महीनों के तनाव और वाकयुद्ध के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संबंध उस समय पटरी पर आते दिखे, जब प्रधानमंत्री के विदेश मामलों पर सलाहकार सरताज अजीज ने बुधवार को कहा कि लंदन में वरिष्ठ अफगानी अधिकारियों के साथ उनकी हाल की बातचीत में प्रगति हुई है।

अजीज ने नेशनल एसेंबली की विदेश मामलों से संबंधित स्थायी समिति के समक्ष कहा कि अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हनीफ अतमर के साथ लंदन में हुई बैठक गतिरोध तोड़ने में मददगार हुई है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement