इस्लामाबाद: पाकिस्तान में झूठी शान की खातिर हत्या करने के एक मामले में सिर्फ 19 साल के एक किशोर ने परिवार की मंजूरी के बगैर शादी करने वाली अपनी बहन और उसके पति की कथित तौर पर गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान सईद अनवर के रूप में की गई है। वह अपनी बहन मिस्मत मुसर्रत (18) के कैसर (25) से शादी करने को लेकर खफा था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना रावलपिंडी की गुर्ज्जर खान तहसील के नागयाल में हुई और पुलिस ने इसे ‘झूठी शान’ की खातिर हत्या का मामला करार दिया है। थाना प्रभारी इश्तियाक मसूद चीमा ने बताया कि संदिग्ध किशोर, अपनी बहन के परिवार की सहमति के बगैर कुछ महीने पहले शादी करने के बाद से उसकी हत्या करने का मौका तलाश रहा था।
उन्होंने बताया कि जब अनवर ने दंपत्ति को घर में अकेला देखा तो उसने उन पर पिस्तौल से गोलीबारी कर दी जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाद में आरोपी ने घटनास्थल से भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। चीमा ने बताया कि पुलिस ने अनवर के खिलाफ दोहरी हत्या का मामला दर्ज किया है।