Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान: क्वेटा में हुए बम धमाके में 15 की मौत, दो दर्जन से ज्यादा घायल

पाकिस्तान: क्वेटा में हुए बम धमाके में 15 की मौत, दो दर्जन से ज्यादा घायल

पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिमी अशांत प्रांत बलूचिस्तान में आज सेना के एक ट्रक को निशाना बना कर किए गए शक्तिशाली विस्फोट में आठ सैनिकों सहित कम से कम 15 लोगों की जान चली गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

Edited by: India TV News Desk
Published on: August 13, 2017 8:52 IST
demo pic- India TV Hindi
demo pic

कराची: पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिमी अशांत प्रांत बलूचिस्तान में आज सेना के एक ट्रक को निशाना बना कर किए गए शक्तिशाली विस्फोट में आठ सैनिकों सहित कम से कम 15 लोगों की जान चली गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। उच्च तीव्रता का यह विस्फोट प्रांतीय राजधानी क्वेटा के उच्च सुरक्षा वाले इलाके में पिशिन बस स्टाप के समीप एक पार्किंग में हुआ। इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स के एक बयान में बताया गया है कि सेना का ट्रक इलाके में गश्त कर रहा था जिसे निशाना बनाया गया और हमले में आठ सैनिक मारे गए। बयान में कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल जावेद कमर बाजवा ने स्वतंत्रता दिवस के आयोजनों को बाधित करने के लिए किए गए इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा करते हुए कहा है कि यह हमला आतंकवाद से लड़ने के सेना के इरादों को कमजोर नहीं कर पाएगा। (उत्तर कोरिया के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अब इस देश को दी युद्ध की चेतावनी)

बाजवा को यह कहते हुए उद्धृत किया गया है हमारा संकल्प किसी चुनौती के आगे कमजोर नहीं पड़ेगा। बयान के अनुसार, घायलों में दस सैनिक शामिल हैं जो ट्रक में थे। पाकिस्तानी सेना ने प्रभावित इलाके को नियंत्रण में ले लिया है। बलूचिस्तान के गृह मंत्री मीर सरफराज बुगती ने कहा कि विस्फोट में सात नागरिकों की जान भी गई है। उन्होंने कहा बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है और जल्द ही हम बता पाएंगे कि यह आत्मघाती हमला था या बम लगा कर किया गया हमला था। बुगती ने बताया कि करीब 30 घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया है और छह से सात लोगों की हालत गंभीर है।

इससे पहले कई टीवी चैनलों ने खबर दी कि करीब 17 शव अस्पताल लाए गए । ये शव बुरी तरह जले हुए थे। विस्फोट इतना भीषण था कि इसकी आवाज दूर दूर तक सुनाई दी। विस्फोट से लगी आग की वजह से कुछ वाहन और आटो रिक्शा भी क्षतिग्रस्त हो गए। क्वेटा में एधी ट्रस्ट के एक अधिकारी ने बताया कि करीब 15 शव लाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मृतक संख्या बढ़ सकती है। अधिकारी ने बताया विस्फोट बहुत ही भीषण था जिसकी वजह से आग लगने के कारण कई कारें और आटो रिक्श या तो क्षतिग्रस्त हो गए या जल गए। विस्फोट की जिम्मेदारी तत्काल किसी ने भी नहीं ली है। लेकिन क्वेटा शहर में तालिबान और इस्लामिक स्टेट के उग्रवादियों ने हमले किए हैं। क्वेटा बलूचिस्तान की राजधानी है। अशांत बलूचिस्तान में तेल और गैस के संसाधन हैं लेकिन हाल ही में यहां कई आतंकी हमले भी हुए हैं। ये हमले आतंकवादियों और अलगाववादियों ने किए हैं। प्रतिबंधित गुटीय संगठन भी यहां सक्रिय हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement