Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. सादगी का दावा फर्जी, कार नहीं हेलीकॉप्टर से घर जाते हैं पाक PM इमरान खान, सोशल मीडिया पर उड़ा मज़ाक

सादगी का दावा फर्जी, कार नहीं हेलीकॉप्टर से घर जाते हैं पाक PM इमरान खान, सोशल मीडिया पर उड़ा मज़ाक

फवाद चौधरी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर इमरान खान के हवाई सफ़र को लेकर खिल्ली उड़ाई जा रही है। एक्सपर्ट्स तरह-तरह की मिसालें देकर कम खर्च के दावों पर सवाल उठा रहे हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 31, 2018 10:26 IST
सादगी का दावा फर्जी, कार नहीं हेलीकॉप्टर से घर जाते हैं पाक PM इमरान खान, सोशल मीडिया पर उड़ा मज़ाक- India TV Hindi
सादगी का दावा फर्जी, कार नहीं हेलीकॉप्टर से घर जाते हैं पाक PM इमरान खान, सोशल मीडिया पर उड़ा मज़ाक

नई दिल्ली: वीवीआईपी कल्चर खत्म करने और फिज़ूलखर्ची रोकने का दावा करने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान खुद हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल की वजह से विवादों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर उनका जमकर मज़ाक उड़ाया जा रहा है।

यह विवाद सूचना मंत्री फवाद चौधरी के उस बयान के बाद सुर्खियों में आया जिसमें उन्होंने कहा है कि इमरान खान पीएम हाउस से अपने बानी गाला वाले घर जाने के लिये हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं। इसमें सिर्फ 55 पाकिस्तानी रूपये का प्रति किलोमीटर खर्च आता है जो कार से सड़क पर जाने के खर्च से काफी कम है।

फवाद चौधरी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर इमरान खान के हवाई सफ़र को लेकर खिल्ली उड़ाई जा रही है। एक्सपर्ट्स तरह-तरह की मिसालें देकर कम खर्च के दावों पर सवाल उठा रहे हैं।

इमरान के पीएम हाउस से बानी गाला पहुंचने के तीन रास्ते है। सबसे जल्दी वाला रास्ता 13.8 किमी का है जो जिन्ना रोड से जाता है। इससे 26 मिनट में पहुंचा जा सकता है। दूसरा थर्ड एवेन्यू वाला रास्ता 16.4 किमी का है। इससे 36 मिनट में पहुंचा जा सकता है। मुरी रोड वाला रास्ता 17.5 किमी का है। इससे 30 मिनट में पहुंचा जा सकता है। हेलिकॉप्टर से यह दूरी 8 से 10 नॉटिकल मील है।

पीएम इमरान खान आमतौर पर अगुस्ता वेस्टलैंड AW139 हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं। 15 सीटों वाले इस ट्विन हेलिकॉप्टर से प्रति नॉटिकल माइल्स का खर्च पाकिस्तानी रुपये में 1600 रुपये आता है। वहीं सड़क से आने जाने यह खर्च  350 से 750 रुपये बैठता है।

दिलचस्प बात ये है कि पाकिस्तान की सरकार और खुद इमरान ख़ान को इस खर्च और वीआईपी सोच का मलाल नहीं है। दलील दी जा रही है कि हेलीकॉप्टर से पीएम का आना जाना सुरक्षा के लिहाज से भी ठीक है। लोगों को भी पीएम के आने जाने से होने वाली दिक्कत से दो चार होना नहीं पड़ रहा है और सड़क पर पीएम के काफिले में चलने वाली कारों का खर्च भी बच रहा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement