काठमांडू: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी नेपाल के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। वह पांच मार्च को यहां पहुंचेंगे। नेपाल के प्रधानमंत्री के सचिवालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अब्बासी, के.पी.शर्मा ओली के एक बार फिर नेपाल का प्रधानमंत्री बनने पर उन्हें बधाई देने आ रहे हैं। (दूरसंचार मामले में पुलिस की पीएम नेतन्याहू से पूछताछ: इस्राइली मीडिया )
हालांकि, पाकिस्तान दूतावास के एक सूत्र ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अब्बासी यहां आएंगे लेकिन उन्हें अभी इस बारे में औपचारिक रूप से जानकारी नहीं मिली है। अपनी यात्रा के दौरान अब्बासी नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी और नेपाल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे।
15 फरवरी को नेपाल के 41वें प्रधानमंत्री के रूप में ओली के शपथ लेने के बाद यह किसी अन्य देश के शीर्ष नेतृत्व की नेपाल की पहली उच्चस्तरीय यात्रा होगी।