Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाक ने की कश्मीर उपचुनाव के दौरान हिंसा की निंदा

पाक ने की कश्मीर उपचुनाव के दौरान हिंसा की निंदा

बीते रविवार को हुए मतदान के दौरान हुई हिंसा में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई, और कई अन्य घायल हो गए। कुछ मतदान केंद्रों पर भीड़ ने हमले की कोशिश की।

India TV News Desk
Updated on: April 10, 2017 6:47 IST
pak condemns violence during kashmir byelection- India TV Hindi
pak condemns violence during kashmir byelection

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए आज हुए उपचुनाव में हिंसा के दौरान आठ लोगों के मारे की घटना की निंदा की और उपचुनाव को ढोंग करार दिया। पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा, सरताज अजीज नकली भारतीय संसदीय चुनावों के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर भारतीय सेना की गोलीबारी में आठ युवकों के मारे जाने की घटना की निंदा करते हैं, इसमें 12वीं कक्षा का एक छात्र भी शामिल है। बयान में कहा गया है कि भारत कश्मीर के लोगों के मूलभूत मानवाधिकारों को नकार रहा है।

गौरतलब है कि बीते रविवार को हुए मतदान के दौरान हुई हिंसा में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई, और कई अन्य घायल हो गए। कुछ मतदान केंद्रों पर भीड़ ने हमले की कोशिश की। हिंसा के कारण इस उपचुनाव में मात्र सात प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो तीन दशक में राज्य का सबसे कम मतदान प्रतिशत है। यह लोकसभा क्षेत्र तीन जिलों श्रीनगर, बडगाम और गांदरबल में फैला हुआ है। पूरे क्षेत्र में व्यापक तौर पर हिंसा की खबर है, और पुलिस ने कहा कि इस दौरान मध्य कश्मीर में हिंसा की लगभग 200 घटनाएं घटीं।

सुबह मतदान शुरू होने के साथ मतदान केंद्रों के बाहर बहुत कम मतदाता दिखे। इस दौरान नारेबाजी करती भीड़ ने बडगाम में मतदान केंद्रों पर हमला किया, ईवीएम क्षतिग्रस्त कर दिए और मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने प्रारंभ में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए चेतावनी स्वरूप हवा में गोलियां चलाई, लेकिन जब इसका असर नहीं हुआ तो सीधे भीड़ पर गोलीबारी की गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement