Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाक का दावा, सुरक्षा कारणों की वजह से जब्त किए थे कुलभूषण की पत्नी के जूते

पाक का दावा, सुरक्षा कारणों की वजह से जब्त किए थे कुलभूषण की पत्नी के जूते

पाकिस्तान ने आज भारत की इन दलीलों को खारिज कर दिया कि कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी को परेशान किया गया।

Edited by: India TV News Desk
Published : December 27, 2017 6:37 IST
Pak claim  Kulbhushan wife shoes seized due to security...
Pak claim Kulbhushan wife shoes seized due to security reasons

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने आज भारत की इन दलीलों को खारिज कर दिया कि कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी को परेशान किया गया। पाकिस्तान ने दावा किया कि कुलभूषण की पत्नी के जूते सुरक्षा कारणों से जब्त किए गए थे, क्योंकि उसमें ‘‘कुछ’’ था। विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान ‘‘शब्दों की बेमतलब लड़ाई’’ में शामिल नहीं होना चाहता और कुलभूषण की उनकी मां और पत्नी से मुलाकात के दौरान अधिकारियों के रवैये के बाबत भारत के बेबुनियाद ‘‘आरोपों’’ एवं तोड़े-मरोड़े गए तथ्यों को खारिज करता है। (पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव की मां-पत्नी से बदसलूकी, जूते और मंगलसूत्र उतरवाए )

बयान के मुताबिक, ‘‘अपना गुनाह कबूल करने वाले दोषी आतंकवादी और जासूस कमांडर कुलभूषण जाधव, की पत्नी एवं मां की यात्रा के बारे में 24 घंटे बाद भारत की तरफ से लगाए गए बेबुनियाद आरोपों और तोड़े मरोड़े गए तथ्यों को सिरे से खारिज किया जाता है।’’ पाकिस्तान ने कहा, ‘‘यदि भारत की चिंताएं वाजिब होतीं तो मेहमानों या भारतीय उप-उच्चायुक्त को यात्रा के दौरान उन मुद्दों को मीडिया के पास उठाना चाहिए था, जो भारत के अनुरोध पर सुरक्षित दूरी पर उपलब्ध था।’’ बयान के मुताबिक, ‘‘हम शब्दों की बेमतलब लड़ाई में शामिल नहीं होना चाहते। हमारा खुलापन और हमारी पारदर्शिता इन आरोपों को झुठलाती है।’’

कुलभूषण की पत्नी के जूते नहीं लौटाने के आरोप पर विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मुहम्मद फैसल ने ‘डॉन न्यूज’को बताया कि ‘‘सुरक्षा आधार पर’’ जूते जब्त कर लिए गए थे। फैसल ने अखबार को बताया, ‘‘(कुलभूषण जाधव की पत्नी के) जूतों में कुछ था। जूतों की जांच की जा रही है।’’ उन्होंने कहा कि कुलभूषण की पत्नी को दूसरे जूते दिए गए थे और उनके सारे गहने उन्हें लौटा दिए गए। प्रवक्ता ने कहा कि सच यह है कि कुलभूषण की मां ने ‘‘इंसानियत की खातिर पाकिस्तान का सरेआम शुक्रिया अदा किया, जिसे मीडिया ने भी रिकार्ड किया।’’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement