Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाक सेना प्रमुख बाजवा ने कहा, हम चीन के कर्जदार हैं

पाक सेना प्रमुख बाजवा ने कहा, हम चीन के कर्जदार हैं

पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे, परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह और शंघाई सहयोग संगठन के विस्तार को लेकर अविचल समर्थन के लिए अपने सदाबहार सहयोगी चीन का कर्जदार है।

Edited by: India TV News Desk
Published on: August 02, 2017 7:54 IST
bajwa- India TV Hindi
bajwa

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे, परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह और शंघाई सहयोग संगठन के विस्तार को लेकर अविचल समर्थन के लिए अपने सदाबहार सहयोगी चीन का कर्जदार है। चीनी दूतावास द्वारा कल रावलपिंडी में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जनरल बाजवा ने चीन और पाकिस्तान को क्षेत्र में महत्वपूर्ण रणनीतिक ताकत बताते हुए कहा कि द्विपक्षीय संबंधों से दोनों देशों को लाभ हुआ है। (अफगानिस्तान: शिया मस्जिद में आत्मघाती हमले में 20 लोगों की मौत)

उन्होंने चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी पीएलए के 90वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में कहा, यह परस्पर विश्वास, सम्मान, समझा तथा सहयोग पर आधारित संबंध हैं। असल में यह दोस्ती हर दिन के साथ बढ़ रही है, जो हमारे जीवन के हर पहलू को शामिल करता है।

जनरल बाजवा ने कहा, चाहे वह परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह का विस्तार हो, कश्मीर मुद्दा हो या शंघाई सहयोग संगठन में पाकिस्तान की पूर्ण सदस्यता, पाकिस्तान सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपने रूख के अविचल समर्थन के लिए चीन का कर्जदार है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement