Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाक मंत्री की गीदड़-भभकी, कहा-भारत जान ले, हमारी अर्थव्यवस्था कमजोर है, डिफेंस नहीं

पाक मंत्री की गीदड़-भभकी, कहा-भारत जान ले, हमारी अर्थव्यवस्था कमजोर है, डिफेंस नहीं

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, शेख रशीद ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि ' भारत यह जान ले कि हमारी अर्थव्यवस्था कमजोर है लेकिन डिफेंस नहीं।

Reported by: IANS
Updated : September 14, 2019 13:44 IST
पाक मंत्री की गीदड़-भभकी, कहा-भारत जान ले, हमारी अर्थव्यवस्था कमजोर है, डिफेंस नहीं
पाक मंत्री की गीदड़-भभकी, कहा-भारत जान ले, हमारी अर्थव्यवस्था कमजोर है, डिफेंस नहीं 

मुजफ्फराबाद: अपने विवादास्पद व हास्यास्पद बयानों के लिए चर्चित पाकिस्तान के रेलवे मंत्री शेख रशीद अहमद ने एक बार फिर भारत को 'चेतावनी' दी है। उनका कहना है कि वह अपने आप में एक सेना हैं और अकेले भारत से लड़ लेंगे। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान शेख रशीद ने यह बात कही।

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, शेख रशीद ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि ' भारत यह जान ले कि हमारी अर्थव्यवस्था कमजोर है लेकिन डिफेंस नहीं। पाकिस्तानी सैनिक दुश्मन के किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए तैयार हैं।'

रशीद यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि वह खुद अपने आप में एक सेना (वन मैन आर्मी) हैं और खुद भारत से लड़ेंगे।

पाकिस्तान के रेलवे मंत्री ने लोगों से कहा कि वे कश्मीर मामले में एकजुट हो जाएं और भारत के 'वर्चस्ववाद' का विरोध करें। उन्होंने कहा कि 'पाकिस्तान अपने रक्त के आखिरी कतरे तक कश्मीरी भाइयों का साथ देगा।'

जम्मू एवं कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को समाप्त करने के भारत के फैसले से तिलमिलाए रशीद ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह काम 'पूरी योजना' के साथ किया है। वह कश्मीरी नेताओं को मनमाने तरीके से गिरफ्तार करवा रहे हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement