मनीला (फिलीपींस): ऑनलाइन खाना मंगाने का चलन अब धीरे-धीरे काफी बढ़ता जा रहा है। ऑनलाइन खाना डिलिवर करने वाली कंपनियां अब बड़े शहरों से होते हुए छोटे शहरों की ओर भी बढ़ रही हैं। लोगों को इससे फायदा यह होता है कि उन्हें खाना लेने के लिए खुद बाहर नहीं जाना पड़ता, घर बैठे ही खाना बाहर से आ जाता है। लेकिन, इस तरह की सुविधा के बीच कभी-कभी कुछ अजीब भी हो जाता है, जैसे फिलीपींस में हुआ है।
फिलीपींस में ऐसा कुछ हुआ जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। यहां एक लड़की ने ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया था। वो यह जानती ही नहीं थी कि उसके साथ कुछ अजीब होने वाला है। दरअसल, जब वह लड़की खाना रिसीव करने के लिए घर के बाहर आई तो देखा कि वहां एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं बल्कि 42 डिलीवरी बॉय खाना लेकर खड़े थे। मौके पर मौजूद सब लोग यह देखकर हैरान थे।
एक वेबसाइट के अनुसार, लड़की द्वारा ऑर्डर किए गए खाने की डिलीवरी करने के लिए 42 डिलीवरी बॉय दिए गए पते पर पहुंचे थे। यह मामला फिलीपींस की सेबू सिटी का है, यहां एक स्कूली छात्रा ने अपने दोपहर का खाना ऑनलाइन ऑर्डर किया और जब खाना डिलिवरी का समय आया तो देखते ही देखते एक के बाद एक 42 डिलीवरी बॉय छात्रा के घर के बाहर खाना लेकर पहुंच गए।
बता दें कि यह घटना तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हुई। Dann Kayne Suarez नाम के फेसबुक अकाउंट से इस घटना को लाइव किया गया था, जिसका वीडियो फेसबुक पर है। वीडियो में दिख रहा है कि संकरी गली में 42 डिलीवरी बॉय खाना लिए खड़े हैं। जिस सड़की ने खाना ऑर्डर किया था, उसकी उम्र सात साल बताई जा रही है। वह अपनी दादी के साथ खाना खाना चाहती थी और क्योंकि उसके माता-पिता घर पर नहीं थे तो उसने ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया था।