Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. OMG: पाकिस्तान में कुत्ते को सुनाई गई मौत की सजा

OMG: पाकिस्तान में कुत्ते को सुनाई गई मौत की सजा

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक बच्चे को काटने वाले कुत्ते को मौत की सजा की सुनाई गई है। जियो टीवी के अनुसार पंजाब प्रांत के भक्कर में सहायक आयुक्त राजा सलीम ने कुत्ते को मौत की सजा सुनाई क्योंकि उसने एक बच्चे को काटा था।

India TV News Desk
Published on: May 18, 2017 11:41 IST
OMG: Death Sentenced To Dog In Pakistan- India TV Hindi
OMG: Death Sentenced To Dog In Pakistan

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक बच्चे को काटने वाले कुत्ते को मौत की सजा की सुनाई गई है। जियो टीवी के अनुसार पंजाब प्रांत के भक्कर में सहायक आयुक्त राजा सलीम ने कुत्ते को मौत की सजा सुनाई क्योंकि उसने एक बच्चे को काटा था। (भारत की महाशक्ति का पद पाने की आकांक्षा चीन के लिए चुनौतीपूर्ण: चीनी अखबार)

सलीम ने कहा कि मौत की सजा मानवीय आधार पर सुनाई गई। उन्होंने कहा, कुत्ते ने बच्चे को घायल किया ऐसे में उसे मारा जाना चाहिए। सलीम ने कहा कि कुत्ते के पंजीकरण की जांच के लिए एक अधिकारी को निर्देशित किया गया था। कुत्ते के मालिक के खिलाफ मामला दिवानी अदालत में चल रहा है।

कुत्ते के मालिक जमील ने कहा, प्रभावित बच्चे के परिवार ने मेरे कुत्ते के खिलाफ मामला दर्ज कराया था जिसके बाद उसे एक सप्ताह के कैद की सजा हुई। ऐसे में इस मामले को लेकर फिर से सजा दिया जाना अनुचित होगा। जमील ने कहा कि अपने कुत्ते को न्याय दिलाने के लिए वह सभी अदालतों का दरवाजा खटखटाएंगे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement