प्योंगयांग: उत्तर कोरिया साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक आधार पर मिसाइलों का परीक्षण जारी रखेगा। बीसीसी के मुताबिक, उत्तर कोरिया के उपविदेश मंत्री हान सोंग रयोल ने कहा कि यदि अमेरिका ने किसी तरह की सैन्य कार्यवाही की तो इससे युद्ध के हालात उत्पन्न हो जाएंगे।
- ऑस्ट्रेलिया ने किया बढ़ी संख्या में भारतीयों के वीजा कार्यक्रम को समाप्त
- तुर्की में आपातकाल बढ़ाने पर सहमत हुई कैबिनेट
हान ने बीबीसी को बताया, "यदि अमेरिका हमारे खिलाफ सैन्य कार्यवाही की योजना बना रहा है तो हम अपने तरीके और शैली से परमाणु हथियारों के जरिए इसका जवाब देंगे।" गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने उत्तर कोरिया को अमेरिका के संयम की परीक्षा नहीं लेने की चेतावनी दी थी।
पेंस ने कहा था, "पिछले दो सप्ताह में दुनिया ने सीरिया और अफगानिस्तान में हमारे नए राष्ट्रपति के कदमों को देख लिया है।" पेंस उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइल परीक्षण असफल होने के बाद रविवार को सियोल पहुंचे थे। उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच तीखी बयानबाजी के बीच कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ गया है।