Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. उत्तर कोरिया जारी रखेगा मिसाइल परिक्षण

उत्तर कोरिया जारी रखेगा मिसाइल परिक्षण

उत्तर कोरिया साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक आधार पर मिसाइलों का परीक्षण जारी रखेगा। बीसीसी के मुताबिक, उत्तर कोरिया के उपविदेश मंत्री हान सोंग रयोल ने कहा कि यदि अमेरिका ने किसी तरह की सैन्य कार्यवाही की तो इससे युद्ध के हालात उत्पन्न हो जाएंगे।

India TV News Desk
Published on: April 18, 2017 13:34 IST
north korea will continue missile test- India TV Hindi
north korea will continue missile test

प्योंगयांग: उत्तर कोरिया साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक आधार पर मिसाइलों का परीक्षण जारी रखेगा। बीसीसी के मुताबिक, उत्तर कोरिया के उपविदेश मंत्री हान सोंग रयोल ने कहा कि यदि अमेरिका ने किसी तरह की सैन्य कार्यवाही की तो इससे युद्ध के हालात उत्पन्न हो जाएंगे।

हान ने बीबीसी को बताया, "यदि अमेरिका हमारे खिलाफ सैन्य कार्यवाही की योजना बना रहा है तो हम अपने तरीके और शैली से परमाणु हथियारों के जरिए इसका जवाब देंगे।" गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने उत्तर कोरिया को अमेरिका के संयम की परीक्षा नहीं लेने की चेतावनी दी थी।

पेंस ने कहा था, "पिछले दो सप्ताह में दुनिया ने सीरिया और अफगानिस्तान में हमारे नए राष्ट्रपति के कदमों को देख लिया है।" पेंस उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइल परीक्षण असफल होने के बाद रविवार को सियोल पहुंचे थे। उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच तीखी बयानबाजी के बीच कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ गया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement