Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. अंतर्राष्ट्रीय दबाव को ठेंगा! उपग्रह प्रक्षेपण जारी रखेगा उत्तर कोरिया

अंतर्राष्ट्रीय दबाव को ठेंगा! उपग्रह प्रक्षेपण जारी रखेगा उत्तर कोरिया

उत्तर कोरिया ने सोमवार को कहा कि वह अंतर्राष्ट्रीय दबाव के बावजूद उपग्रहों का प्रक्षेपण करता रहेगा...

Reported by: IANS
Published on: October 30, 2017 20:38 IST
Kim Jong Un with Wife | AP Photo- India TV Hindi
Kim Jong Un with Wife | AP Photo

प्योंगयांग: उत्तर कोरिया ने सोमवार को कहा कि वह अपनी अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दबाव के बावजूद उपग्रहों का प्रक्षेपण करता रहेगा। उत्तर कोरिया ने कहा कि एक संप्रभु राष्ट्र के तौर पर अंतरिक्ष कार्यक्रम को विकसित करना उसका अधिकार है। सरकारी समाचार पत्र रोडोंग सिनमन की रपट के मुताबिक, उत्तर कोरियाई प्रशासन ने कहा, ‘यह एक वैश्विक चलन है कि एक देश अंतरिक्ष कार्यक्रम के जरिए अर्थव्यवस्था का विकास करने की संभावना देखता है।’

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने कहा कि पांच-वर्षीय अंतरिक्ष विकास कार्यक्रम के अंतर्गत और भी उपग्रह प्रक्षेपित किए जाएंगे। उत्तर कोरिया ने अमेरिका पर अपने (उत्तर कोरिया) और अन्य विकासशील देशों के अंतरिक्ष कार्यक्रम में बाधा डालने का आरोप लगाया है। समाचार पत्र में कहा गया है, ‘कुछ देशों ने संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध प्रस्तावों में हमारे खिलाफ हेर-फेर किया है और संप्रभु देशों के अंतिरक्ष विकास कार्यक्रम में बाधा डाला है। यह कृत्य बर्दाश्त के बाहर है।’

उत्तर कोरिया ने अब तक दो उपग्रहों को प्रक्षेपण किया है। पहला क्वांगमाइओंगसोंग-1 (ब्राइट स्टार-1) का प्रक्षेपण अगस्त 1998 में और दूसरा क्वांगमाइओंगसोंग-4 का प्रक्षेपण फरवरी 2016 में किया गया था। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का मानना है कि अपने अंतिरक्ष कार्यक्रम के जरिए उत्तर कोरिया अवैध तरीके से लंबी दूरी की मिसाइलों का परीक्षण कर सकता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement