सिओल: नॉर्थ कोरिया, साउथ कोरिया और अमेरिका के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। नॉर्थ कोरिया ने रविवार को न्यूयॉर्क के दिल कहे जाने वाले मैनहटन को हाइड्रोजन बम से उड़ाने की धमकी दी। इससे पहले साउथ कोरियाई आर्मी के साथ अमेरिका के मिलिट्री एक्सरसाइज को लेकर नॉर्थ कोरिया पहले से ही खफा है। इसी दौरान नॉर्थ कोरिया का एक सबमरीन भी लापता हो गया है। इसी साल जनवरी में तानाशाह के ऑर्डर पर नॉर्थ कोरिया ने हाइड्रोजन बम टेस्ट किया। वॉशिंगटन पोस्ट की खबर के अनुसार, 'हमारा हाइड्रोजन बम सोवियत यूनियन द्वारा बनाए गए हाइड्रोजन बम से कहीं ज्यादा बड़ा और शक्तिशाली है।'
अगर इसे बैलेस्टिक मिसाइल से छोड़ा जाए तो यह न्यूयॉर्क के मैनहटन को तबाह कर देगा। सभी लोग तुरंत मारे जाएंगे और पूरा शहर पल भर में खाक में मिल जाएगा। न्यूक्लियर साइंटिस्ट चो होंग सेकंड के हवाले से नॉर्थ कोरिया ने यह दावा किया है। शुक्रवार को नॉर्थ कोरिया एक सबमरीन लापता हो गई है, जिसके कारण नॉर्थ कोरिया भडक़ा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, यूएस मिलिट्री ने इस सबमरीन को नॉर्थ ईस्टर्न कोस्ट पर देखा था। यूएस स्पाई सैटेलाइट, एयरक्राफ्ट और शिप्स नॉर्थ कोरियन नेवी द्वारा सबमरीन के सर्च ऑपरेशन को मॉनिटर कर रहे हैं।
रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिका को शक है कि या तो सबमरीन भटककर कहीं चली गई है या डूब गई है। हालांकि, यह अमेरिका के लिए भी चिंता की बात है, क्योंकि ऐसा भी हो सकता है कि सबमरीन उसके रडार की जद से बाहर चली गई हो। इस बीच दक्षिण कोरिया-अमेरिका के बीच युद्धाभ्यास जारी है। जिसमें 17 हजार अमेरिकी और तीन लाख साउथ कोरियाई सैनिक हिस्सा ले रहे हैं। 7 मार्च से पोहांग में शुरू होने वाले इस अभ्यास में आर्मी और नेवी की फौज इसमें शामिल हैं। युद्धाभ्यास में 55 अमेरिकी एयराफ्ट के अलावा दोनों देशों के 30 वॉरशिप भी तैनात किए गए हैं। दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संयुक्त युद्धाभ्यास से उत्तर कोरिया आगबबूला हो गया है।