उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच विवाद संभलने का नाम ही नहीं ले रहा है ऐसे में उत्तर कोरिया ने कहा है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप ने उकसाना बंद नहीं किया तो वह अमेरिका के गुाआम द्वीप पर मिसाइलों की बौछार कर देंगे। डीपीआरके इंस्टीट्यूट फॉर अमेरिकन स्टडीज में रिसर्चर किम वांग हक ने कहा कि, हम पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि हम अपनी सुरक्षा के लिए हमले करेंगे। जिसमें हम पानी में मिसाइलों की बौछारे भी कर सकते हैं। जो कि डीपीआरके तक पहुंच के लिए अमेरिका का एडवांस बेस है, जहां अमेरिका के मुख्य अड्डे स्थित हैं। गुआम द्वीप पर अमेरिकी एयरफोर्स और नेवी का एयरबेस है। उत्तर कोरिया का मानना है कि अमेरिका अपने इस द्वीप का इस्तेमाल करके हमला कर सकता है। डोनाल्ड ट्रंप की ओर से किए जा रहे ट्वीट्स को उत्तर कोरिया ने उकसावा करार दिया है। (सोमालिया में भीषण बम विस्फोट में 231 लोगों की मौत, 250 से ज्यादा घायल)
गौरतलब है कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम पर उसके साथ बातचीत की संभावना को लेकर वह तैयार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप ने व्हाइट हाउस में शुक्रवार को कहा, ‘हम देख रहे हैं कि उत्तर कोरिया के साथ क्या हो सकता है। मैं यही कह सकता हूं। हम हर तरह से तैयार हैं। यदि हम बातचीत कर सकते हैं, तो मैं हमेशा से तैयार हूं। लेकिन बातचीत के अलावा कुछ और होगा, तो मेरा यकीन करें हम उसके लिए भी तैयार हैं, जितना कि हम कभी नहीं थे।’ दो हफ्ते पहले, ट्रंप ने अपने विदेशमंत्री रेक्स टिलरसन की टिप्पणियों को नकार दिया था, जिसमें यह संकेत था कि अमेरिका उत्तर कोरिया के साथ सीधे तौर पर संपर्क और बातचीत के लिए तैयार है।
ट्रंप ने एक अक्टूबर को ट्वीट किया था, ‘मैंने अपने विदेशमंत्री रेक्स टिलरसन से कहा दिया कि ‘रॉकेट मैन’ के साथ वार्ता की कोशिश कर वह अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। रेक्स अपनी ऊर्जा बचाइए, जो करना है हम उसे करेंगे।’ उस ट्वीट के एक दिन बाद व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा था कि प्योंगयांग के साथ बातचीत सिर्फ वहां हिरासत में रखे गए अमेरिकियों को वापस लाने के लिए हुई है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, उत्तर कोरिया के साथ कोई बातचीत नहीं होगी।