सियोल: उत्तर कोरिया ने एक बार फिर शनिवार को कम दूरी की मानी जा रही 2 मिसाइलों का परीक्षण किया है। दक्षिण कोरिया की सेना ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इन मिसाइलों को पूर्वी सागर में दागा गया है। दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संयुक्त अभ्यास के खिलाफ उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन लगातार मिसाइल परीक्षण करवा रहे हैं और दोनों देशों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। आपको बता दें कि किम ने इस बारे में अमरिकी राष्ट्रपति को चिट्ठी भी लिखी है।
‘दोनों मिसाइलें 48 किलोमीटर की ऊंचाई तक गई थीं’
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ (JCS) ने कहा, ‘दक्षिण हेमग्योंग प्रांत के पूर्वी तटीय शहर हेमहंग से पूर्वी सागर में परीक्षण सुबह 5.32 बजे और 5.50 बजे किए गए। दोनों मिसाइलें अधिकतम 48 किलोमीटर की ऊंचाई पर जाकर लगभग 400 किलोमीटरमीटर दूर तक गईं। इस दौरान इन मिसाइलों की अधिकतम गति 6.1 मैक रही। हमें अभी और परीक्षण होने की आशंका है, क्योंकि उत्तर कोरिया अभी ग्रीष्मकालीन ड्रिल कर रही है और दक्षिण कोरिया तथा अमेरिका में संयुक्त अभ्यास जारी है। हम कड़ी सैन्य तैयारियों के साथ स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं।’
किम जोंग उन ने डोनाल्ड ट्रंप को लिखी चिट्ठी
शनिवार को हुआ परीक्षण 25 जुलाई के बाद उत्तर कोरिया के द्वारा किया गया पांचवां परीक्षण है। वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा है कि वह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से अमेरिका-दक्षिण कोरिया के युद्ध अभ्यास के विरोध से सहमत हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें किम जोंग-उन की तरफ से एक सुंदर पत्र मिला है जो बेहद सकारात्मक है। ट्रंप ने कहा, 'जैसा कि आपको पता है कि यह मुझे भी पसंद नहीं है। मैं कभी इसका प्रशंसक नहीं रहा। और आप जानते हैं क्यों? मैं इसके लिए भुगतान करना पसंद नहीं करता हूं।'