Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. उत्तर कोरिया के नए हाई-टेक हथियार की टेस्टिंग पर अमेरिका ने दिया बड़ा बयान

उत्तर कोरिया के नए हाई-टेक हथियार की टेस्टिंग पर अमेरिका ने दिया बड़ा बयान

ट्रंप और किम ने जून में सिंगापुर में ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन में कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर प्रतिबद्धता जताई थी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 16, 2018 14:10 IST
North Korea's Kim Jong-un supervises test of 'newly developed ultramodern weapon' | AP File- India TV Hindi
North Korea's Kim Jong-un supervises test of 'newly developed ultramodern weapon' | AP File

स्योल: उत्तर कोरिया ने एक नए हाई-टेक हथियार की टेस्टिंग का दावा किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने नये ‘हाई टेक’ हथियार के परीक्षण का निरीक्षण किया। देश की सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। अपने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम को लेकर अमेरिका के साथ संवेदनशील कूटनीतिक प्रक्रिया शुरू होने के बाद से यह उत्तर कोरिया द्वारा हथियारों के परीक्षण की पहली आधिकारिक रिपोर्ट है। हथियारों की इस टेस्टिंग पर अमेरिका ने फिलहाल बहुत नपा-तुला बयान दिया है।

उत्तर कोरिया की आधिकारिक समाचार समिति कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बताया, ‘किम जोंग उन ने राष्ट्रीय रक्षा विज्ञान अकादमी में नव विकसित हाई-टेक सामरिक हथियार के परीक्षण का निरीक्षण किया।’ उसने बताया कि परीक्षण सफल रहा, लेकिन यह किस तरह का हथियार है, इस बारे में नहीं बताया। प्योंगयांग की सरकारी मीडिया ने कहा, ‘हाई-टेक सामरिक हथियार का लंबे समय में विकास किया गया है। यह हमारे देश की रक्षा को अभेद्य बनाता है और हमारी पीपल्स आर्मी की लड़ाकू शक्ति को मजबूत बनाता है।’

प्योंगयांग द्वारा परमाणु हथियार और बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण रोका जाना इस साल के कूटनीतिक घटनाक्रमों और उत्तर कोरिया-अमेरिका के बीच वार्ता के लिये महत्वपूर्ण रहा है। इसकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बार-बार प्रशंसा की है। ट्रंप और किम ने जून में सिंगापुर में ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन में कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर प्रतिबद्धता जताई थी।

केसीएनए की रिपोर्ट के कुछ घंटों बाद अमेरिका के विदेश विभाग ने कहा कि उसे प्रक्रिया के अब भी ट्रैक पर बने रहने का ‘विश्वास’ है। बयान में कहा गया है, ‘सिंगापुर शिखर वार्ता में राष्ट्रपति ट्रंप और चेयरमैन किम ने पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण और उत्तर कोरिया के लिए उज्जवल भविष्य बनाने के संबंध में कई वादे किए थे। हम उन सभी वादों को पूरा करने के बारे में उत्तर कोरिया से बात कर रहे हैं। हमें भरोसा है कि राष्ट्रपति ट्रंप और चेयरमैन किम द्वारा किए गए वादे पूरे किए जाएंगे।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement