Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग उन के साथ शिखर वार्ता रद्द की, उत्तर कोरिया ने कहा- हम अब भी तैयार

डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग उन के साथ शिखर वार्ता रद्द की, उत्तर कोरिया ने कहा- हम अब भी तैयार

उत्तर कोरिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दोनों देशों के बीच होने वाली शिखर वार्ता को रद्द करने के निर्णय को ‘बेहद अफसोसजनक’ बताया और कहा कि...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 25, 2018 14:30 IST
North Korea ready to talk 'at any time' with Donald Trump, says Kim Kye Gwan | AP- India TV Hindi
North Korea ready to talk 'at any time' with Donald Trump, says Kim Kye Gwan | AP

सोल: उत्तर कोरिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दोनों देशों के बीच होने वाली शिखर वार्ता को रद्द करने के निर्णय को ‘बेहद अफसोसजनक’ बताया और कहा कि वह अब भी वॉशिंगटन के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है। उत्तर कोरिया के एक मंत्री ने यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के किम जोंग-उन के साथ होने वाली बैठक से अचानक पीछे हटने के फैसले के संदर्भ में की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर कोरिया के फर्स्ट वाइस फॉरन मिनिस्टर किम के-ग्वान ने कहा,‘बैठक रद्द करने की आकास्मिक घोषणा हमारे लिए अप्रत्याशित है और हम इसे बेहद अफसोसजनक मानते हैं।’

ग्वान ने कहा,‘हम एक बार फिर अमेरिका को कहना चाहते हैं कि हम किसी भी समय किसी भी रूप में आमने-सामने बैठ समस्याओं का समाधान करने को तैयार हैं।’ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग-उन के साथ होने वाली शिखर वार्ता को गुरुवार को रद्द कर दिया और इसके लिए उत्तर कोरियाई शासन की ‘खुली शत्रुता’ को जिम्मेदार ठहराया साथ ही प्योंगयांग को कोई भी ‘मूर्खतापूर्ण एवं लापरवाही’ भरी कार्रवाई करने के खिलाफ आगाह भी किया। ट्रंप ने किम को पत्र लिख सूचना दी कि सिंगापुर में 12 जून को होने वाली उच्च स्तरीय बैठक में वह हिस्सा नहीं लेंगे। 

इसके बाद उत्तर कोरियाई फर्स्ट वाइस फॉरन मिनिस्टर किम के-ग्वान ने अपने बयान में कहा कि उत्तर कोरियाई नेता शिखर वार्ता की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने कहा,‘हमारे अध्यक्ष (किम जोंग-उन) ने भी कहा था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक से एक नई शुरुआत होगी और इसकी तैयारियों के लिए वह मेहनत भी कर रहे थे।’ ट्रंप के बैठक रद्द करने की घोषणा करने से कुछ देर पहले ही उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु परीक्षण ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त करने की जानकारी दी थी। किम के-ग्वान ने कहा कि अमेरिका द्वारा वार्ता रद्द करने का निर्णय दोनों देशों के बीच शत्रुता की सीमा को दर्शाता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement