Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. दुनिया को दहलाने की किम जोंग की साजिश, बना रहा प्‍लेग और चेचक बम

दुनिया को दहलाने की किम जोंग की साजिश, बना रहा प्‍लेग और चेचक बम

अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र की सभी चेतावनियों को नजरअंदाज कर एक बार फिर उत्तर कोरिया ने यह साबित करने की कोशिश की है कि वह अमेरिका से नहीं डरता।

Edited by: India TV News Desk
Published : October 24, 2017 19:34 IST
north korea producing biological weapons
north korea producing biological weapons

अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र की सभी चेतावनियों को नजरअंदाज कर एक बार फिर उत्तर कोरिया ने यह साबित करने की कोशिश की है कि वह अमेरिका से नहीं डरता। परमाणु हथियारों के साथ-साथ अब उत्तर कोरिया जैविक हथियार भी विकसित कर रहा है। उत्तर कोरिया के इस कदम ने दुनिया को चिंता के बादलों से घेर दिया है। हाल ही  में प्रकाशित हुई अमेरिकी थिंकटैंक बैल्फर सेंटर की रिपोर्ट में इसे लेकर आगाह किया गया है। (अपने पहले दौरे पर आज पाकिस्तान जाएंगे अमेरिकी विदेश सचिव)

इस रिपोर्ट के अनुसार, किम जोंग उन न्यूक्लियर या केमिकल बम ही नहीं, बल्कि प्लेग और चेचक जैसे बीमारियां फैलाने वाले खतरनाक जैविक बम बना रहा है। अमेरिका ने कोरियाई प्रायद्वीप पर जिन जैविक हथियारों का इस्तेमाल किया था उत्तर कोरिया भी उसी का इस्तेमाल करके बम बना रहा है। रिपोर्ट के अनुसार उत्तर कोरिया बायोलॉजिकल हथियारों पर फोकस कर रहा है जिससे अनेकों बीमारियां फैलेंगी। रिपोर्टस की माने तो उत्तर कोरिया की ओर से तैयार किए जाने वाले हथियारों से प्लेग, ऐंथ्रेक्स, स्मॉलपॉक्स और रक्तस्रावी जैसी बीमारियां हो सकती है। रिपोर्ट में उत्तर कोरिया के पूर्व राजनयिक ताए योउंग-हो के हवाले से कहा गया कि उत्तर कोरिया ने 1960 के दशक में ही केमिकल और जैविक हथियार विकसित करने का काम शुरू कर दिया था।

साल 1950 से 1953 के बीच उत्तर कोरिया में हैजा, टाइफस, टाइफाइड और चेचक से हजारों की संख्या में लोग मौत के आगोश में समा गए थे। इसके लिए उत्तर कोरिया ने अमेरिकी के जैविक हथियारों को जिम्मेदार ठहराया था। दक्षिण कोरियाई रक्षा विभाग के व्हाइट पेपर के मुताबिक उत्तर कोरिया ने 1980 के दशक में बायोलॉजिकल एजेंटों को हथियार की तरह इस्तेमाल करने की तैयारी शुरू कर दी थी।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement