Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. किम जोंग-उन की देखरेख में हुआ मिसाइलों का परीक्षण

किम जोंग-उन की देखरेख में हुआ मिसाइलों का परीक्षण

प्योंगयांग: उत्तर कोरिया ने मंगलवार को आधिकारिक तौर पर कहा कि उसने सोमवार को चार मिसाइलों का परीक्षण किया और यह सब शीर्ष नेता किम जोंग-उन की देखरेख में हुआ। उत्तर कोरिया की आधिकारिक समाचार

India TV News Desk
Updated : March 07, 2017 13:32 IST
north korea leader kim jong un supervised missile tests
north korea leader kim jong un supervised missile tests

प्योंगयांग: उत्तर कोरिया ने मंगलवार को आधिकारिक तौर पर कहा कि उसने सोमवार को चार मिसाइलों का परीक्षण किया और यह सब शीर्ष नेता किम जोंग-उन की देखरेख में हुआ। उत्तर कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी 'कोरियन सेंट्रल न्जूज एजेंसी' (केसीएनए) की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, सेना की जिस इकाई ने मिसाइलों का परीक्षण किया, उसे जापान में अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

उत्तर कोरिया ने सोमवार को जापान के पश्चिमोत्तर सागर में चार बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया था। इससे पहले उसने अमेरिका तथा दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास की 'प्रतिक्रिया' देने की प्रतिबद्धता जताई थी। उत्तर कोरिया अमेरिका व दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास को युद्ध की तैयारी के तौर पर देखता है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस परीक्षण में केपीए स्ट्रैटेजिक फोर्सेस की ह्वासोंग सैन्य इकाई शामिल थी, जिसे 'जापान में अमेरिकी साम्राज्यवादी हमलावर सशस्त्र बल को निशाना बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी।' रिपोर्ट के अनुसार, किम को परीक्षण की विस्तृत जानकारी दी गई। किम ने परीक्षण में शामिल सैन्य इकाई की प्रशंसा की। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कोरियन पीपुल्स आर्मी (केपीए) स्ट्रेटेजिक फोर्स को 'अलर्ट' रहने का आदेश देते हुए कहा कि वास्तविक युद्ध कभी छिड़ सकता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement