Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. दक्षिण कोरिया और अमेरिका के युद्ध अभ्यास पर उत्तर कोरिया ने जताई कड़ी प्रतिक्रिया

दक्षिण कोरिया और अमेरिका के युद्ध अभ्यास पर उत्तर कोरिया ने जताई कड़ी प्रतिक्रिया

सोल: अमेरिका और दक्षिण कोरिया के युद्ध अभ्यास पर उत्तर कोरिया ने अपने चिरपरिचित तरीके से, कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बहरहाल, उत्तर कोरिया के हालिया मिसाइल एवं परमाणु परीक्षणों से द्वीप मे तनाव बढ़ा

India TV News Desk
Published on: March 02, 2017 11:44 IST
north korea expressed strong reactions on south korea and...- India TV Hindi
north korea expressed strong reactions on south korea and the us war exercises

सोल: अमेरिका और दक्षिण कोरिया के युद्ध अभ्यास पर उत्तर कोरिया ने अपने चिरपरिचित तरीके से, कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बहरहाल, उत्तर कोरिया के हालिया मिसाइल एवं परमाणु परीक्षणों से द्वीप मे तनाव बढ़ा है। सोल और वाशिंगटन के बीच सालाना सैन्य अभ्यास से प्योंगयांग की त्यौरियां हमेशा ही तन जाती हैं और वह इस रक्षात्मक अभ्यास को हमले का अभ्यास कहता है। इस साल यह सैन्य अभ्यास बुधवार से शुरू होगा।

उत्तर कोरिया की सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपने परमाणु संसाधन से हमलावरों के परमाणु युद्ध रैकेट को निर्ममता से खत्म कर देगा। सेना ने कोई ब्यौरा न देते हुए कहा कि उसकी यह प्रतिक्रिया सबसे कड़ी होगी।

फरवरी में उत्तर कोरिया ने एक नयी इंटरमीडियट मिसाइल का परीक्षण किया जिसके बाद सोल और वाशिंगटन की चिंता और बढ़ गई। फरवरी में एक मध्यवर्ती मिसाइल परीक्षण शुरू किया है। उत्तर कोरिया ने पिछले साल दो परमाणु परीक्षण भी किये थे। दक्षिण कोरिया की सेना का कहना है कि उकसाने पर वह उत्तर कोरिया से सख्ती से निपटेगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement