Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. उत्तर कोरिया कर रहा है इस हथियार से अमेरिका को तबाह करने की कोशिश

उत्तर कोरिया कर रहा है इस हथियार से अमेरिका को तबाह करने की कोशिश

उत्तर कोरिया ने अब अमेरिका पर हमले की तैयारी शुरू कर दी है और इस बार वह मिसाइलों के द्वारा नहीं बल्कि.....

India TV News Desk
Published : May 09, 2017 11:56 IST

north korea

north korea

उत्तर कोरिया ने अपने मुख्य सहयोगी और कूटनीतिक समर्थक चीन की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि चीन को उसकी रक्षा के लिए आभारी होना चाहिए। उत्तर कोरिया की सरकारी कोरियन सेन्ट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर चीन ने उसके संयम की परीक्षा ली तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। चीन और उत्तर कोरिया के संबंध कोरियाई युद्ध के समय बने और चीन अपने निरंकुश पड़ोसी देश को सहायता एवं व्यापार का मुख्य प्रदाता है। लेकिन हाल के वर्षों में उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रमों को लेकर चीन का क्षेत्रीय संघर्ष का डर बढ़ गया है।

चीन आए दिन अमेरिका और उत्तर कोरिया से तनाव बढ़ाने से बचने का आह्वान करता रहता है और फरवरी में उसने उत्तर कोरिया से कोयले के आयात को पूरे साल के लिए रद्द कर दिया था जो उत्तर कोरिया के लिए विदेशी मुद्रा अर्जित करने का अहम स्रोत है। चीन की सरकारी मीडिया ने नया परमाणु परीक्षण करने की स्थिति में उत्तर कोरिया पर और कड़े प्रतिबंध लगाने की मांग की थी और उत्तर कोरिया से अनुरोध किया था कि वह इस समय गलतियां करने से बचे।

 
 
 
 
 
 

केसीएनए ने इस लापरवाह टिप्पणी की निंदा की और कहा कि कोई भी चीज उत्तर कोरिया के संकल्प को नहीं हिला सकती। केसीएनए ने कहा, दक्षिण कोरिया अपने परमाणु कार्यक्रम को खतरे में डालकर चीन के साथ दोस्ती रखने की भीख नहीं मांगेगा। परमाणु कार्यक्रम उसकी अपनी जिंदगी के समान ही कीमती है।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement