Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. उत्तर कोरिया कर रहा है इस हथियार से अमेरिका को तबाह करने की कोशिश

उत्तर कोरिया कर रहा है इस हथियार से अमेरिका को तबाह करने की कोशिश

उत्तर कोरिया ने अब अमेरिका पर हमले की तैयारी शुरू कर दी है और इस बार वह मिसाइलों के द्वारा नहीं बल्कि.....

India TV News Desk
Published : May 09, 2017 11:56 IST
North Korea could be preparing EMP strike on US- India TV Hindi
North Korea could be preparing EMP strike on US

अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच पिछले कुछ दिनों से तनाव और भी गहरा हो गया है, और इसकी वजह अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA की ओर से उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की हत्या की साजिश है। उत्तर कोरिया ने अब अमेरिका पर हमले की तैयारी शुरू कर दी है और इस बार वह मिसाइलों के द्वारा नहीं बल्कि अतंरिक्ष से अमेरिका पर हमला करेगा। अमेरिकी विशेषज्ञों ने चिंता व्यक्ति करते हुए कहा है कि उत्तर कोरिया अमेरिका पर इलेक्ट्रानिक पल्स हथियार (EMP)से हमला कर सकता है, और इसके लिए वह पूरी तरह से तैयारी कर रहा है।

अमेरिका की निगरानी करने के लिए उत्तर कोरिया  ने 2 सैटेलाइट अंतरिक्ष में साल 2012 और 2016 में लॉन्च की थी। उत्तर कोरिया की ओर से लॉन्च किए गए  KM 3-2 और KM-4 सैटेलाइट मात्र 94 मिनट में पृथ्वी के चक्कर लगा सकते हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि उत्तर कोरिया अंतरिक्ष में हाई एल्टीट्यूड परमाणु हथियारों से विस्फोट करके अमेरिका पर साइबर हमला कर सकता है। CIA की ओर से तानाशाह की हत्या करने की कोशिश किए जाने के बाद से उत्तर कोरिया बौखलाया हुआ है। वह अमेरिका पर जवाबी कार्रवाई करने की धमकी भी दे चुका है। अगर अमेरिका ने उसको हल्के में लेने की कोशिश की, तो उसको बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

क्या है EMP हमला

EPM स्ट्राइक से दुश्मन के संचार उपकरणों को तबाह किया जा सकता है। अगर उत्तर कोरिया अमेरिका पर साइबर हमला करता है, तो उसका इलेक्ट्रॉनिक ग्रिड खत्म हो जाएगा। अमेरिका पूरी तरह से साइबर तकनीकी पर निर्भर है। उत्तर कोरिया के इस कदम ने अमेरिका की चिंता बढ़ा दी है। अगली स्लाइड में पढ़ें अमेरिका के बाद उत्तर कोरिया ने अब इस देश को भी दी तबाह करने की धमकी

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement