Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. किम जोंग की निगरानी में उत्तर कोरिया ने फिर किया बड़ा परिक्षण

किम जोंग की निगरानी में उत्तर कोरिया ने फिर किया बड़ा परिक्षण

उत्तर कोरिया की ओर से एक के बाद एक कई मिसाइलों का परीक्षण किए जाने के बाद क्षेत्र में बढ़े तनाव के बीच अब उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन की निगरानी में नयी विमान भेदी शस्त्र प्रणाली का परीक्षण किया गया है।

India TV News Desk
Published : May 28, 2017 9:24 IST
north korea again did big test
north korea again did big test

सोल: उत्तर कोरिया की ओर से एक के बाद एक कई मिसाइलों का परीक्षण किए जाने के बाद क्षेत्र में बढ़े तनाव के बीच अब उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन की निगरानी में नयी विमान भेदी शस्त्र प्रणाली का परीक्षण किया गया है। उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने बताया कि किम ने किम ने नयी तरह की विमान भेदी गाइडेड शस्त्र प्रणाली का परीक्षण देखा और इस शस्त्र प्रणाली के जरिए किसी भी दिशा में उड़ रहे लक्ष्य को पता लगाया और उसे भेदा जा सकता है। केसीएनए ने इस परीक्षण का समय और स्थान नहीं बताया है। (PAK ने सेना पर खर्च बढ़ाया, रक्षा बजट में किया 7 फीसदी का इजाफा)

 

प्योंगयांग ने पिछले साल अप्रैल में नयी शस्त्र प्रणाली का पहला परीक्षण किया था और उस वक्त कुछ खामियां सामने आई थीं, लेकिन किम ने कहा कि ताजा परीक्षण में सभी खामियों को पूरी तरह से दूर कर लिया गया है।

पिछले कुछ महीनों के भीतर किम के निर्देशन में उत्तर कोरिया ने कई सैन्य अभ्यास एवं मिसाइल परीक्षण किए हैं। बीते रविवार को उसने सबसे ताजा बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था। उत्तर कोरिया का यह आक्रमक रूख उस वक्त है जब अमेरिका उसकी परमाणु महत्वाकांक्षाओं पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रहा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement