Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. आतंकी मसूद अजहर को बचाने के आरोपों पर चीन ने भारत को दिया यह जवाब

आतंकी मसूद अजहर को बचाने के आरोपों पर चीन ने भारत को दिया यह जवाब

चीन ने गुरुवार को भारत द्वारा पाकिस्तानी आतंकवादी मसूद अजहर को बचाने के लिए बीजिंग की आलोचना करने के बाद जवाब दिया है...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 21, 2017 17:40 IST
Hua Chunying | AP Photo
Hua Chunying | AP Photo

बीजिंग: चीन ने गुरुवार को भारत द्वारा पाकिस्तानी आतंकवादी मसूद अजहर को बचाने के लिए बीजिंग की आलोचना करने के बाद अपना पक्ष रखा है। चीन ने भारत की टिप्पणी को खारिज किया है कि संयुक्त राष्ट्र में जैश-ए-मोहम्मद के नेता मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के प्रयासों को तुच्छ राजनीतिक कारणों से रोक दिया गया। चीन ने कहा कि उसने नियमों और प्रक्रियाओं के आधार पर इस मुद्दे पर ‘निष्पक्ष तरीके से’ कदम उठाया। चीन 1267 प्रतिबंध समिति द्वारा अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के भारत, अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के प्रयासों को तकनीकी कारणों का हवाला देकर लगातार रोकता रहा है।

भारत ने बुधवार को चीन की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) प्रमुख अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने केप्रस्तावों को बार-बार खारिज किए जाने की आलोचना की थी। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने चीन का नाम लिए बिना परिषद से कहा कि आतंकवाद के खिलाफ परिषद में सभी देशों का सहयोग नहीं मिल पा रहा है और आतंकवाद के खिलाफ प्रयास संकीर्ण राजनीति व एवं सामरिक फायदे का शिकार बन रहे हैं। चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि बीजिंग के पास भारत द्वारा लगाए गए आरोपों के साथ कोई लेना-देना नहीं है।

विदेश मंत्रालय प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, ‘आपने संकीर्ण राजनीतिक विचारों का उल्लेख किया है लेकिन हमें लगता है कि हमने आसानी और स्पष्ट तरीके से काम किया है। हमारा संकुचित मस्तिष्क वाले राजनीतिक विचारों के साथ कोई लेना-देना नहीं है। हमें कहना पड़ेगा कि हम अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद के विभिन्न रूपों पर दृढ़तापूर्वक कार्रवाई करते हैं और इस पर हम इस मामले की योग्यता के आधार पर अपना निर्णय लेते हैं। जैसे हमने कहा कि समिति में प्रांसगिक कदम समिति की प्रक्रिया के नियमों के अनुसार उठाए जाते हैं और हम अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए विभिन्न दलों के साथ काम करेंगे।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement