Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान ने कहा, कश्मीर मुद्दा हल हुए बिना क्षेत्र में कोई शांति नहीं हो सकती

पाकिस्तान ने कहा, कश्मीर मुद्दा हल हुए बिना क्षेत्र में कोई शांति नहीं हो सकती

पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि कश्मीर मुद्दे का समाधान होने तक क्षेत्र में कोई शांति नहीं होगी।

Reported by: Bhasha
Updated : July 07, 2017 21:42 IST
Nawaz Sharif | AP Photo
Nawaz Sharif | AP Photo

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि कश्मीर मुद्दे का समाधान होने तक क्षेत्र में कोई शांति नहीं होगी। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में यह बात की गई।

बयान में कहा गया है, बैठक में भाग लेने वालों ने इस बात को दोहराया कि क्षेत्रीय शांति एवं प्रगति का सीधा संबंध जम्मू-कश्मीर सहित सभी लंबित मुद्दों के समाधान से जुड़ा हुआ है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में अफगान नीत और अफगानिस्तान के स्वामित्व वाली शांति प्रक्रिया के जरिए शांति और तरक्की के लिए लगातार काम कर रहा है तथा अफगानिस्तान में जल्द से जल्द से हालात सामन्य हों, इसके लिए वह प्रयास जारी रखेगा।

बैठक में रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, वित्त मंत्री इसहाक डार, गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान, प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नासिर खान जांजुआ तथा सेना के तीनों अंगों के प्रमुख शामिल थे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement