Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. SCO शिखर सम्मेलन के मंच पर मोदी-इमरान, न निगाहें मिली और न मिले हाथ

SCO शिखर सम्मेलन के मंच पर मोदी-इमरान, न निगाहें मिली और न मिले हाथ

एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी डिनर में मौजूद थे लेकिन इन दोनों नेताओं के बीच किसी तरह का अभिवादन भी नहीं हुआ

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 13, 2019 23:44 IST
Imran Khan and Narendra Modi- India TV Hindi
Image Source : PTI Imran Khan and Narendra Modi File Photo

नई दिल्ली: एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी डिनर में मौजूद थे लेकिन इन दोनों नेताओं के बीच न तो किसी तरह का अभिवादन हुआ और न ही दोनों ने एक दूसरे से हाथ ही मिलाया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं की निगाहें भी एक-दूसरे से नहीं मिली। इससे पहले जब इस समारोह से इतर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से पीएम मोदी की मुलाकात के दौरान जब चीन की तरफ से पाकिस्तान से बातचीत का मुद्दा उठाया गया तो पीएम मोदी ने साफतौर पर कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत की पहल पहले भी की जा चुकी है लेकिन जबतक पाकिस्तान की तरफ से आतंक के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है तबतक बातचीत से कोई समाधान नहीं निकलने वाला है।

शी-मोदी बैठक के बाद विदेश सचिव विजय गोखले ने संवाददाताओं से कहा कि दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत में पाकिस्तान पर संक्षिप्त चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के संबंध में भारत का रुख समान है और वह पड़ोसी देश के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है। गोखले ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति शी से कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के साथ संबंधों में सुधार के लिए कदम उठाए थे, लेकिन उन सभी पर पानी फेर दिया गया। 

विदेश सचिव के अनुसार, मोदी ने राष्ट्रपति शी से कहा, ‘‘पाकिस्तान को आतंकवाद मुक्त वातावरण तैयार करने की जरूरत है, लेकिन फिलहाल हमें ऐसा कुछ होता नजर नहीं आ रहा है। हम पाकिस्तान से आशा करते हैं कि बातचीत बहाल करने के लिए वह ठोस कदम उठाएगा।’’ (इनपुट-एजेंसी)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement