Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. हांगकांग में छिपे नीरव मोदी पर चीन ने कहा, उनकी गिरफ्तारी में हम कोई दखल नहीं देंगे

हांगकांग में छिपे नीरव मोदी पर चीन ने कहा, उनकी गिरफ्तारी में हम कोई दखल नहीं देंगे

चीन ने सोमवार को कहा कि वह भारत से भाग चुके भारतीय आभूषण कारोबारी नीरव मोदी की गिरफ्तारी के लिए कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा। ऐसा संदेह जताया जा रहा है कि नीरव हांगकांग में हो सकता है

Edited by: India TV News Desk
Published : April 09, 2018 17:12 IST
 Nirav Modi
 Nirav Modi

बीजिंग: चीन ने सोमवार को कहा कि वह भारत से भाग चुके भारतीय आभूषण कारोबारी नीरव मोदी की गिरफ्तारी के लिए कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा। ऐसा संदेह जताया जा रहा है कि नीरव हांगकांग में हो सकता है। बीजिंग ने कहा है कि चीनी स्वायत्त क्षेत्र के पास अपने कानून हैं और भारत वहां के अधिकारियों के साथ सीधे संपर्क कर सकता है। भारत, दो अरब डॉलर की बैंक धोखाधड़ी के मामले के मुख्य आरोपी नीरव को गिरफ्तार करने के लिए चीन से बार-बार आग्रह कर रहा है, जिसके चीनी क्षेत्र में होने की संभावना है। (इंडोनेशिया में जहरीली शराब पीने के कारण अबतक 50 से ज्यादा लोगों की मौत )

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा, "एक देश दो प्रणाली और हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (एसएआर) के बुनियादी कानून के अनुसार हांगकांग एसएआर अन्य देशों के साथ न्यायिक पारस्परिक सहायता पर उचित व्यवस्था कर सकता है।"

गेंग ने कहा, "अगर भारत ने हांगकांग एसएआर (विशेष प्रशासनिक क्षेत्र) को एक उचित अनुरोध किया है तो हम इस मामले को हांगकांग एसएआर पर छोड़ते हैं और उम्मीद करते हैं कि वे भारत के साथ प्रासंगिक मुद्दे से निपटने के लिए बुनियादी कानूनों और प्रासंगिक न्यायिक प्रणाली के समझौते का पालन करेंगे।"

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement