Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. सीरिया के इदलिब में रूसी विमानों ने जिहादियों पर की बमों की बारिश, 9 की मौत

सीरिया के इदलिब में रूसी विमानों ने जिहादियों पर की बमों की बारिश, 9 की मौत

सीरिया के उत्तर पश्चिमी प्रांत इदलिब में रूसी विमानों की बमबारी में कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 06, 2019 7:10 IST
9 militants killed in Russia strikes on Idlib, says Monitor | AP Representational- India TV Hindi
9 militants killed in Russia strikes on Idlib, says Monitor | AP Representational

बेरूत: सीरिया के उत्तर पश्चिमी प्रांत इदलिब में रूसी विमानों की बमबारी में कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है। मानवाधिकारों की निगरानी करने वाली ब्रिटेन की संस्था ने बताया कि शनिवार को रूसी सेना द्वारा किए गए हवाई हमलों में कम से कम 9 जिहादी मारे गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सभी जिहादी अल कायदा से जुड़े एक आतंकी संगठन के सदस्य थे। आतंकियों के ऊपर किए गए इस हवाई हमले में कम से कम 8 आतंकियों के घायल होने की भी खबर है।

मरने वालों में 6 जिहादी अल कायदा से जुड़े संगठन के

निगरानी संस्था द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह रूसी लड़ाकू विमानों ने पूर्वी इदलिब में हुर्राज़ अल दीन समूह और अंसार अल-तौहिद को निशाना बनाया। संस्था ने बताया कि हमले में 9 जिहादियों की मौत हो गई और 8 अन्य जख्मी हो गए। मरने वालों में 6 लोग अल कायदा से जुड़े हुर्राज़ अल दीन के सदस्य हैं। इस समूह को अमेरिका नीत गठबंधन भी निशाना बनाता है। सीरिया में चल रहे गृह युद्ध में रूस देश के राष्ट्रपति बशर अल असद का अहम सहयोगी रहा है।

संघर्ष विराम समझौते के बावजूद बम बरसाता रहा है रूस
31 अगस्त को इदलिब संघर्ष विराम समझौता होने के बावजूद रूस प्रांत पर लगातार हवाई हमले कर रहा है। आपको बता दें कि सीरिया में 2011 से ही अशांति का दौर चल रहा है। इस देश में हो रही जंग में 3 लाख 70 हजार से भी ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, और कई लाख लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है। मरने वालों में बड़ी संख्या महिलाओं और बच्चों की है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement