Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. न्यूयॉर्क हमले के संदिग्ध बांग्लादेशी के बारे में पुलिस ने किया यह नया खुलासा!

न्यूयॉर्क हमले के संदिग्ध बांग्लादेशी के बारे में पुलिस ने किया यह नया खुलासा!

अकायद उल्ला ने सोमवार को न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वेयर और पोर्ट अथॉरिटी बस टर्मिनल के बीच एक भीड़-भाड़ वाले सब-वे में बम विस्फोट कराने की कोशिश की, लेकिन...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 12, 2017 17:58 IST
Akayed Ullah | AP Photo- India TV Hindi
Akayed Ullah | AP Photo

ढाका: न्यूयॉर्क  सिटी के सब-वे में एक देसी पाइप बम से विस्फोट करने के आरोपी बांग्लादेशी नागरिक का बांग्लादेश में कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था। बांग्लादेश पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। न्यूयॉर्क पुलिस के मुताबिक यह शख्स आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के लिए कथित तौर पर सहानुभूति रखता है। अकायद उल्ला (27) ने सोमवार को न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वेयर और पोर्ट अथॉरिटी बस टर्मिनल के बीच एक भीड़-भाड़ वाले सब-वे में बम विस्फोट कराने की कोशिश की, लेकिन विस्फोट ठीक से हो नहीं सका। इस घटना में अकायद और 3 अन्य जख्मी हो गए।

बांग्लादेश पुलिस के इस अधिकारी ने बताया, ‘किसी व्यक्ति के पिछले रिकॉर्ड की जांच करने के बाद ही पासपोर्ट जारी किया जाता है और न्यूयॉर्क हमले के संदिग्ध का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था।’ 7 साल से अमेरिका में रह रहा अकायद ब्रूकलिन में रहता है, जहां बांग्लादेश के लोगों की संख्या अच्छी-खासी है। वह ‘विस्तारित परिवार श्रृंखला प्रवास’ प्रणाली के जरिए अमेरिका में दाखिल हुआ था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस प्रणाली को खत्म करना चाहते हैं, क्योंकि इससे परिवारों को अपने रिश्तेदारों को अमेरिका जाने के लिए प्रायोजित करने की अनुमति मिलती है। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, वह पिछली बार सितंबर में बांग्लादेश आया था । वॉशिंगटन स्थित बांग्लादेशी दूतावास ने न्यूयॉर्क में हमले की निंदा की थी और आतंकवाद के प्रति ‘शून्य सहनशीलता’ के अपने रुख को दोहराया था।

हमले के एक दिन बाद मंगलवार को ट्रंप ने कहा कि कांग्रेस अमेरिकी लोगों की सुरक्षा के लिए आव्रजन सुधार लागू करे। ट्रंप ने कहा, ‘‘यह पिछले 2 महीने में न्यूयॉर्क में दूसरा आतंकवादी हमला है। न्यूयॉर्क सिटी में सामूहिक हत्या की कोशिश करने लिए किए गए इस हमले ने एक बार फिर इस आवश्यकता को रेखांकित कर दिया है कि कांग्रेस अमेरिकी लोगों की रक्षा करने के लिए विधायी सुधार लागू करे। सबसे पहले अमेरिका को अपनी ढुलमुल आव्रजन प्रणाली को दुरुस्त करना चाहिए जिसके कारण खतरनाक इरादों वाले लोग हमारे देश में प्रवेश करते है। संदिग्ध हमारे देश में विस्तारित पारिवारिक श्रृंखला आव्रजन के जरिए आया जो हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के अनुकूल नहीं है।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement