काठमांडू: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अपने पांच दिवसीय दौरे पर आज भारत रवाना हो गए। वह स्थानीय समयानुसार सुबह दस बजे नई दिल्ली के लिए रवाना हुए। यह उनका पहला आधिकरिक विदेश दौरा होगा। उनके साथ 59 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी है। प्रतिनिधिमंडल में चार मंत्री, विभिन्न राजनीतिक दलों के 12 सांसद और नौ सचिव शामिल हैं। उनके साथ एक व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडल भी है। इसके अलावा देउबा की पत्नी डॉ. आरजू राना देउबा, उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री कृष्ण बहादुर महारा, विा मंत्री ग्यानेंद्र बहादुर कारकी, पर्यटन मंत्री जितेंद्र देव और वाणिज्य मंत्री मीन बिकर्मा भी उनके साथ दौरे पर जा रहे हैं। (ट्रंप की अफगान नीति भारत के लिए एक अवसर)
देउबा आज नई दिल्ली में भारतीय कारोबारी समुदाय को संबोधित करेंगे। कल राष्ट्रपति भवन में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा और वह गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करेंगे। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आधिकारिक बैठक भी करेंगे।
देउबा रविवार को नेपाल के लिए रवाना होंगे। इससे पहले वे आंध्र प्रदेश में तिरुपति तथा बिहार में बोध गया जाएंगे। मुख्य विपक्षी नेता केपी शर्मा ओली ने कल देउबा से अनुरोध किया था कि वे भारत दौरे में नेपाल के राष्ट्र हित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करें मसलन सीमांत इलाकों में बाढ़ की समस्या, उुर्जा विकास तथा 1950 द्विपक्षीय समझाौता। देउबा ने पदभार जून माह में संभाला था।