काठमांडू: नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने शुक्रवार को 2 दशकों में पहले स्थानीय निकाय चुनावों के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर देशवासियों को धन्यवाद दिया। इस बीच, देशभर में वोटों की गिनती शुरू हो गई। दूसरे दौर का मतदान बुधवार को प्रांत एक, 5 और 7 के सभी 35 जिलों में हुआ और चुनाव आयोग ने मतदान प्रतिशत 73.69 दर्ज किया।
देउबा ने कहा कि 20 वर्षों में पहली बार हुए चुनावों ने दशकों पुराने लोकतांत्रिक संघर्ष की उपलब्धियों को एकजुट तथा संस्थागत रूप से पेश करने का अवसर दिया है। देउबा नेपाली कांग्रेस के प्रमुख भी हैं। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘संविधान का सफलतापूर्वक लागू होना सुशासन, सामाजिक न्याय, आर्थिक समृद्धि और समाज में लोकतांत्रिक नियमों तथा संस्कृति को संस्थागत रूप देना सुनिश्चित करने में मदद करेगा।’
चुनाव आयेाग के अधिकारियों ने कहा कि 334 इकाइयों में से 168 केन्द्रों पर गुरुवार को मतगणना शुरू हुई जहां बुधवार को मतदान हुआ था।