Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. नेपाली PM के पी शर्मा ओली ने अमिताभ बच्चन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

नेपाली PM के पी शर्मा ओली ने अमिताभ बच्चन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने कोविड-19 से संक्रमित पाये गये मेगास्टार अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के शीघ्र स्वस्थ होने की सोमवार को कामना की।

Written by: Bhasha
Published : July 13, 2020 8:22 IST
नेपाली PM के पी शर्मा ओली ने अमिताभ बच्चन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
Image Source : AP (FILE PHOTO) नेपाली PM के पी शर्मा ओली ने अमिताभ बच्चन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

काठमांडू: नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने कोविड-19 से संक्रमित पाये गये मेगास्टार अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के शीघ्र स्वस्थ होने की सोमवार को कामना की। दोनों पिता-पुत्र को शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद मुंबई के नानावती अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया था। 

ओली ने ट्वीट किया, ‘‘मैं भारत के महान कलाकार अमिताभ बच्चन और उनके बेटे जूनियर बच्चन को अच्छे स्वास्थ्य एवं शीघ्र ठीक होने की कामना कर रहा हूं।’’ 

बच्चन ने ट्विटर पर अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी थी। अभिषेक (44) ने कहा कि उन्हें और उनके पिता को हल्के लक्षण हैं तथा उन्होंने सभी से शांत रहने और नहीं घबराने का अनुरोध किया।

अमिताभ (77) ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया। मुझे अस्पताल लाया गया। अस्पताल अधिकारियों को सूचित कर रहा है और हमारे परिवार तथा सभी स्टाफ सदस्यों की जांच हुई है।’’ 

अभिषेक ने रविवार को ट्वीट किया कि उनकी पत्नी और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी अराध्या को भी यह संक्रमण हो गया है और वे घर पर ही पृथक-वास में रहेंगी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement