काठमांडू. नेपाल सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सोमवार को लॉकडाउन (बंद) की अवधि आठ दिन के लिए बढ़ा दी। देश में बंद अब 15 अप्रैल तक अमल में रहेगा। नेपाल में अबतक कोविड-19 के नौ मामले रिकॉर्ड हुए हैं, जिसमें से एक मरीज ठीक हो गया है। कैबिनेट की बैठक में बंद की अवधि बढ़ाने का निर्णय हुआ।
पश्चिमी नेपाल में स्थानीय तौर पर संक्रमण लगने का शुक्रवार को पहला मामला सामने आया था जिसके बाद देश कोरोना वायरस महामारी के दूसरे चरण में चला गया। यह दूसरी बार है जब सरकार ने बंद की मियाद बढ़ाई है। सरकार ने 24 मार्च को हफ्तेभर के लिए देशव्यापी बंद का ऐलान किया था और 29 मार्च को इसे सात अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया था।