काठमांडू: नेपाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 535 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या करीब दस हजार हो गई है। यह जानकारी सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। वायरस अब देश के कुल 77 में से 76 जिलों में फैल चुका है। मंत्रालय ने कहा कि 535 नये मामलों के साथ कुल संक्रमित लोगों की संख्या 9561 हो गई है।
मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में 8667 पुरुष और 894 महिलाएं हैं।’’ देश में इस घातक वायरस से 23 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 32 महिलाओं सहित कोरोना वायरस के करीब 370 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है, इसके साथ ही अब तक 2142 लोग इस वायरस से उबर चुके हैं। सोमवार तक देश भर में 90,730 लोग पृथक-वास केंद्रों में थे। देश के विभिन्न अस्पतालों में 7789 रोगियों का उपचार चल रहा है। नेपाल विश्व के उन देशों में शामिल है जहां कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए हैं और इससे मरने वालों की संख्या भी सबसे कम है।