Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान पर नेपाल ने जताई आपत्ति, कहा- हमारे यहां पैदा हुए भगवान बुद्ध

विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान पर नेपाल ने जताई आपत्ति, कहा- हमारे यहां पैदा हुए भगवान बुद्ध

नेपाल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि साल 2014 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी नेपाल यात्रा के दौरान नेपाल की संसद को संबोधित करते हुए कहा था कि नेपाल वह देश है, जहां विश्व में शांति का प्रतीक बुद्ध का जन्म हुआ था।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 09, 2020 18:42 IST
Nepal Buddha was born in Lumbini S Jaishankar statement । विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान पर नेपाल न
Image Source : FILE विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान पर नेपाल ने जताई आपत्ति, कहा- हमारे यहां पैदा हुए भगवान बुद्ध

काठमांडू. भगवान राम को नेपाली बताने के बाद अब नेपाल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के उस बयान पर आपत्ति जताई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि  भगवान बुद्ध और महात्मा गांधी दो ऐसे भारतीय महापुरुष हैं जिन्हें दुनिया हमेशा याद रखती है।

नेपाल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह ऐतिहासिक और पुरातात्विक साक्ष्यों से सिद्ध और सुस्थापित तथ्य है कि गौतम बुद्ध का जन्म लुंबिनी, नेपाल में हुआ था। लुंबिनी, बुद्ध का जन्मस्थान, बौद्ध धर्म का उद्गम स्थल है, जो यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों में से एक है।

नेपाल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि साल 2014 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी नेपाल यात्रा के दौरान नेपाल की संसद को संबोधित करते हुए कहा था कि नेपाल वह देश है, जहां विश्व में शांति का प्रतीक बुद्ध का जन्म हुआ था।

नेपाल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि यह सच है कि बौद्ध धर्म नेपाल से निकलकर पूरी दुनिया में फैल गया। यह मामला संदेह और विवाद से परे है और इस तरह बहस का विषय नहीं हो सकता। पूरा अंतर्राष्ट्रीय समुदाय इससे अवगत है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement